UP Police Bharti 2022: यूपी में 26 हजार पदों पर होनी है पुलिस कांस्टेबल की भर्ती, पढ़ें अपडेट


नई दिल्ली. UP Police Constable Bharti 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा 26 हजार से ज्यादा पदों पर पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की जानी है. ऐसे में इन पदों पर भर्ती होने के लिए तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए जरूरी अपडेट है. दरअसल, पुलिस कांस्टेबल की इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन इसी महीने जारी होना है. इसके बाद भर्ती की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन मोड में शुरू हो जाएगी.

अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि यूपी पुलिस के द्वारा पुलिस में कांस्टेबल के 26210 और फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती की जानी है. इसके लिए जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. खास बात यह है कि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड इस बार इस कांस्टेबल भर्ती में 12वीं पास 18 से 22 साल के अभ्यर्थियों को शामिल होने की अनुमति दे सकता है. ऐसे में आवेदन करने वालों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें-
Teacher Recruitment: डब्ल्यूबीसीएसएससी जल्द शुरू करेगा सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती, जानें डिटेल
महंगी किताबें और तीन साल में स्कूल ड्रेस बदलने को मजबूर नहीं होंगे अभिभावक, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश

ऑफलाइन मोड में होगा एग्जाम
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन ओएमआर शीट पर होगा. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूंछे जाएंगे. उत्तर देने के लिए अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट पर गोलों को भरना होगा. इस साल परीक्षा कंप्यूटर मोड (सीबीटी) टाइप में नहीं होगा. परीक्षा में जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, साइंस, न्यूमेरिकल, मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड / आईक्यू और रीजनिंग एबिलिटी विषयों से ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूंछे जाएंगे. इस भर्ती परीक्षा मे 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के शामिल होने का अनुमान है.

Tags: Job news, UP police, UP Police Exam



Source link