Up Nikay Chunav:मतदाता सूची ने किया परेशान,आजमगढ़ में एक परिवार के 12 तो दूसरे के 8 सदस्य नहीं कर सके मतदान – Up Nikay Chunav 2023 In Azamgarh Voter List Upset 12 Members Of One Family Could Not Vote


आजमगढ़ में निकाय चुनाव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यूपी नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची में नाम न होने के कारण आजमगगढ़ में कई लोग मतदान से वंचित हो गए। वहीं बहुत से लोग मतदाता सूची में नाम होने के बाद भी मतदान से वंचित रहे। क्योंकि उनके नाम के आगे रेडलाइन लगी थी। इस कारण मतदान कर्मियों ने उन्हें मतदान करने से रोक दिया। 

नगर निकाय चुनाव के मतदान को लेकर जहां लोगों में सुबह से ही उत्साह देखने को मिला। वहीं मतदान के दौरान बहुत से लोग मतदान से वंचित हो गए। इसके कई कारण रहे लेकिन महाराजगंज में कई परिवार नाम के आगे रेड लाइन लगी होने के कारण मतदान नहीं कर सके। इस बात को लेकर लोगों में काफी रोष देखने को मिला।

रेड लाइन लगने का कारण नहीं बताया

महराजगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 की रहने वाली रहमा ने बताया कि हमारे परिवार में 12 सदस्य हैं। पिछले नगर निकाय चुनाव में हमने मतदान भी किया था लेकिन जब इस बार मतदान के लिए आए तो हमसे कहा गया कि हमारे नाम के आगे रेडलाइन लगी हुई है।

ये भी पढ़ें: पहले दुल्हन ने किया मतदान फिर चली अपने ससुराल, ये खबर बड़ी दिलचस्प है



Source link