सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
नाबालिग को झांसे में लेकर उससे दुष्कर्म और फिर धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक पहले से ही शादीशुदा है। घटना आदिवासी बहुल सोनभद्र जिले के मांची थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस अपहरण, दुष्कर्म, पॉस्को सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी बेटी (15) को मांची थाना क्षेत्र के ही एक गांव निवासी युवक ने झांसे में लिया। उसे बहला फुसलाकर घर से भगाकर अपनी बहन ले घर नौगढ़ (चंदौली) ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस में शिकायत के बाद किशोरी बरामद हुई।
इस मामले में आरोपी के परिवार वालों ने सामाजिक दबाव बनवाकर एक लाख रुपये देते हुए समझौता करा दिया। दो मई को दोबारा आरोपी युवक उसकी बेटी को घर से ले गया और धर्म बदलवाकर उससे शादी की। फिर उसके घर आ गया। आरोपी पहले से ही शादीशुदा है और दूसरे धर्म का भी है।
ये भी पढ़ें: 55 साल के शख्स ने बीटीसी की छात्रा को बनाया बंधक, दुष्कर्म के बाद जबरन धर्म परिवर्तन कर की शादी