UP News: पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, उप्र सरकार बना रही प्लान


हाइलाइट्स

पराली जलाने वालों के खिलाफ यूपी सरकार उठाएगी सख्त कदम
आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ एफआईआर भी
एक हफ्ते में प्रशासन किसानों पर लगा चुका 55 हजार रुपये जुर्माना

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार खेतों में किसानों द्वारा पराली जलाने की घटनाओं पर लगाम लगाने में विफल रही. लेकिन, अब सरकार जुर्माना लगाने से लेकर अनधिकृत कृषि उपकरणों को जब्त करने, आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने सहित सख्त कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है. हालांकि, पराली जलाने के नुकसान को उजागर करने वालों के बारे में जागरूकता अभियान चलाए गए, लेकिन उन्होंने बेहतर परिणाम नहीं दिखाए.

नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) के फायर इंफॉर्मेशन फॉर रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एफआईआरएमएस) के आंकड़ों के अनुसार पिछले पखवाड़े 18 जिलों में आग लगने की 800 अलग-अलग घटनाओं की सूचना मिली थी. इनमें अलीगढ़, बाराबंकी, फतेहपुर, कानपुर नगर, मथुरा, हरदोई, संभल, गाजियाबाद, गौतम बौद्ध नगर, मेरठ, सहारनपुर, रामपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बुलंदशहर, शामली और बरेली जिले शामिल हैं. सरकार जहां किसानों से पराली के निपटान के लिए वैकल्पिक उपाय अपनाने का आग्रह कर रही है, वहीं उत्पादकों का दावा है कि सुझाए गए उपाय “अव्यवहारिक” हैं.

किसान ने बताई मजबूरी
शाहजहांपुर के पुवायां के किसान गुरपाल सिंह ने कहा, “हमारे लिए पराली के निपटान का सबसे आसान तरीका उन्हें जलाना है. अन्य उपाय जैसे उन्हें विशेष उपकरणों से उखाड़ना, जैव रसायनों का छिड़काव आदि खर्चीला होने के साथ ही बहुत श्रम साध्य है.’’ उन्होंने कहा, “अगली फसल के मद्देनजर खेत तैयार करने के लिए जल्दी करने की जरूरत होती है, और ऐसे में मेरे जैसे गरीब किसानों के पास पराली जलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.”

प्रशासन कर चुका दंडित
सिंह ने बताया कि उन्हें 2019 में पराली जलाने के लिए दंडित किया गया था. जिला प्रशासन जागरूकता अभियान चलाने के अलावा ऐसे किसानों पर जुर्माना भी लगा रहा है. रामपुर में जिला प्रशासन ने एक सप्ताह में पराली जलाने पर जिले भर के विभिन्न किसानों पर 55,000 रुपये का जुर्माना लगाया है. जिलाधिकारी के मुताबिक इसमें से अब तक 32,500 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किए जा चुके हैं. इसी तरह फतेहपुर जिले में भी प्रशासन ने पराली जलाने वाले किसानों से 27,000 रुपये जुर्माना वसूल किया है.

इतना है जुर्माना
फतेहपुर जिला प्रशासन ने पराली के कचरे को कम करने के लिए आवश्यक उपकरणों के बिना काम कर रहे 16 हार्वेस्टरों को भी जब्त कर लिया है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार, उत्तर प्रदेश में खेतों में कृषि अवशेष या कचरा जलाते हुए पकड़े जाने पर दो एकड़ से कम के खेतों के लिए 2500 रुपये, दो-पांच एकड़ के लिए 5,000 रुपये और पांच एकड़ से अधिक के खेतों के लिए 15,000 रुपये का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है.

Tags: CM Yogi Aditya Nath, UP news



Source link