Up News:पलिया तक बाइक से आया चीनी नागरिक, खंडहर में गुजारी थी रात, सुरक्षा एजेंसियों को मिलीं कई जानकारियां – Police Remand Of Chinese National Wang Xuanju Extended Till February 28


संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी

Updated Sat, 25 Feb 2023 12:52 PM IST

चीनी नागरिक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भारत-नेपाल सीमा पर पकड़े गए चीनी नागरिक वांग जुआंजू की पुलिस रिमांड 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों को पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस टीम उसे लेकर दिल्ली भी गई थी। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि वांग सीमा स्थित बनगवां मंडी से बाइक के जरिए पलिया आया था। एक खंडहर में उसने रात गुजारी थी। फिर 200 अमेरिकी डॉलर को एक व्यापारी के जरिए भारतीय करेंसी में बदलवाने के बाद वह दिल्ली चला गया।

लखीमपुर खीरी में गौरीफंटा बॉर्डर पर 17 फरवरी 2023 को पकड़े गए चीनी नागरिक वांग जुआंजू को दूसरी बार तीन दिनों की रिमांड पर लेने के बाद पुलिस बृहस्पतिवार को उसे दिल्ली लेकर गई थी। लखनऊ से आई एटीएस और आईबी की टीम ने उसे दिल्ली ले जाकर पूछताछ की। चूंकि वह दिल्ली से नेपाल लौटते वक्त पकड़ा गया था, इसलिए सुरक्षा एजेंसियों ने उसे दिल्ली की उन जगहों पर ले जाकर पूछताछ की, जहां-जहां वह गया था।

चीनी नागरिक की रिमांड शुक्रवार को 2.30 बजे खत्म हो रही थी। पुलिस ने वांग को सीजेएम अदालत में पेशकर आगे की पूछताछ के लिए चार दिन की रिमांड और मांगी। सीजेएम अशोक कुमार ने तीसरी बार चीनी नागरिक की पुलिस कस्टडी रिमांड बढ़ाते हुए 24 फरवरी दोपहर ढाई बजे से लेकर 28 फरवरी की दोपहर ढाई बजे तक के लिए आदेश पारित कर दिया। अदालत ने पुलिस को ताकीद की है कि चीनी नागरिक की जिम्मेदारी पूरी तरह से विवेचक की होगी। इसके अलावा अदालत ने पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने के भी आदेश दिए हैं।

 



Source link