UP News: कौशांबी में महिला सिपाही ने की आत्महत्या, घर में चल रही थी शादी की बातचीत


हाइलाइट्स

महिला सिपाही कानपुर की रहने वाली थी
मौत की सूचना मिलने पर परिजनों के घर में मचा कोहराम

कौशांबी. यूपी के कौशांबी में एक महिला सिपाही का शव फंदे पर लटकता मिला है. महिला सिपाही परिजनों का फोन नहीं उठा रही थी. इस पर परिजनों ने कड़ा धाम कोतवाली पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची अंदर झांककर देखा तो उसका शव फांसी पर लटकता मिला. दरवाजा तोड़ने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया. इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. महिला सिपाही ने आत्महत्या क्यों की, इसकी अभी तक कोई वजह नहीं पता चल पाई है. सिपाही की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

बता दें कि कानपुर नगर के बर्रा फेस-2 के रहने वाले धर्मेंद्र सचान की बेटी रुचि सचान महिला सिपाही थी. वह वर्ष 2019 बैच की महिला आरक्षी थी. उसकी तैनाती कड़ा धाम कोतवाली में थी. वह देवीगंज बाजार में किराए का कमरा लेकर रहती थी. इन दिनों उसकी ड्यूटी कड़ा धाम मेले में लगी हुई थी. लेकिन रविवार को वह ड्यूटी करने नहीं गई थी और खुद को कमरे में बंद कर लिया था. महिला सिपाही ने जब परिजनों का फोन उठाना बंद कर दिया तो परिजनों को उसकी काफी चिंता होने लगी. रात तकरीबन 8:45 बजे महिला आरक्षी के पिता धर्मेंद्र सचान ने थाने में बात किया. पुलिसकर्मी महिला आरक्षी के कमरे गए तो उसके कमरे का दरवाजा भीतर से बंद मिला.

परिजनों से बातचीत के बाद नहीं उठाया फोन
कई बार आवाज देने के बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिसकर्मियों ने किसी तरीके से अंदर झांक कर देखा. महिला आरक्षी का शव फंदे पर लटक रहा था. पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी एसपी हेमराज मीणा, एएसपी समर बहादुर सिंह को दी. इसके अलावा परिजनों को भी घटना की जानकारी दी. मृतका के पिता धर्मेंद्र ने बताया कि दोपहर तक उसकी परिजनों से बात हुई थी लेकिन उसने बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया था. मैंने रात को ही पुलिस को बेटी के फोन ना उठाने की सूचना दी थी. उसकी शादी की भी बातचीत घर में चल रही थी.

कानपुर की रहने वाली थी महिला सिपाही
महिला आरक्षी ने आत्महत्या क्यों की अभी तक कोई ठोस वजह पता नहीं चल सकी है. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि रात करीब 8:45 बजे कड़ा धाम पुलिस को परिजनों ने फोन कर सूचना दिया कि महिला आरक्षी फोन नहीं उठा रही है. पुलिस मौके पर गई. किसी तरीके से अंदर झांक कर देखा तो उसका शव फंदे से लटक रहा था. उसका एक पैर कुर्सी पर टिका था जबकि दूसरा पैर से लटक रहा था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. महिला सिपाही कानपुर की रहने वाली थी.

Tags: Kaushambi crime news, Kaushambi news, Suicide Case, UP news, UP police



Source link