UP News: भूत-प्रेत के चक्कर में गई 3 लोगों की जान, गांव में पसरा मातम, पढ़े कहां का है पूरा मामला


हाइलाइट्स

गांव रम्भोजा के रहने वाले 45 वर्षीय बालक राम की डेड बॉडी उन्हीं के घर में लटकते हुए मिली
साथ ही उनके 11 वर्षीय बेटे निहाल व 15 वर्षीय बेटी शालिनी का भी शव बिस्तर पर पड़ा मिला

पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. दुर्भाग्य की बात ये है कि कहा जा रहा अंधविश्वास की वजह से ये मौतें हुई हैं. हालांकि, यह मौतें किस कारण से हुई हैं, स्पष्ट नहीं हो पाया, लेकिन जिले के एसपी दिनेश कुमार पी पुलिस बल के साथ मौके पर जांच में जुटे हुए हैं.

पीलीभीत जिले के दियोरिया थाना कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले गांव रम्भोजा के रहने वाले 45 वर्षीय बालक राम की डेड बॉडी उन्हीं के घर में लटकते हुए मिली. साथ ही उनके 11 वर्षीय बेटे निहाल व 15 वर्षीय बेटी शालिनी का भी शव बिस्तर पर पड़ा मिला. इनके पास लेटा  14 वर्षीय प्रभात भी सो रहा था, जब उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि उसके भाई और बहन मृत अवस्था में हैं. वह भागकर पड़ोस में अपने चाचा के पास गया. चाचा जब घर आए तो दूसरे कमरे में 45 वर्षीय बालक राम की डेड बॉडी फंदे से लटक रही थी. यह देखकर घरवालों के होश उड़ गए. गम के इस समय में  पूरा गांव इकट्ठा हो गया. आनन-फानन में इसकी सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस को दे दी. मौके पर एसपी दिनेश पी खुद मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.

क्या कहना है एसपी का?
जिले के कप्तान दिनेश कुमार पी की मानें तो इनकी बड़ी बेटी शालिनी व खुद बालक राम पिछले 1 साल से भूत-प्रेत के चक्कर में था. फिलहाल जांच की जा रही है. 3 डॉक्टरों के पैनल से इन लोगों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। गांव में एक साथ हुई तीन मौतें से पूरा गांव सदमे में है. पूरा परिवार बिखर गया. घर में सिर्फ चिराग जलाने के लिए एक 14 साल का बेटा प्रभात बचा है, जो मौजूदा समय में इस हालात में नहीं है कि उससे किसी भी तरीके की बात की जा सके.

Tags: Pilibhit news, UP latest news



Source link