Up News:66 करोड़ रुपये से गांव व कस्बों में सुधरेगी बिजली व्यवस्था, जानिए कहां कितना मिला बजट – Electricity System Will Improve In Villages And Towns With Rs 66 Crore



बिजली की आपूर्ति।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

जोन के चारों मंडल के विस्तारित क्षेत्र के 310 गांवों व कस्बों को निर्बाध बिजली आपूर्ति दी जाएगी। इस मद में 66 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वितरण सिस्टम में सुधार के लिए छह वितरण मंडलों में टेंडर की प्रकिया शुरु कर दी है।

दरअसल, पावर कारपोरेशन ने छह माह पहले मुख्य अभियंता को पत्र भेजकर जोन के नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों के विस्तारित क्षेत्रों मे शामिल गांवों को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने को प्रस्ताव मांगा था। सीई के निर्देश पर जोन के छह वितरण मंडलों ने अपने अपने खंडों से गांवों में बिजली वितरण नेटवर्क को दुरुस्त करने का प्रस्ताव बनाकर दिया। मुख्य अभियंता ने करीब 66 करोड़ का प्रस्ताव कारपोरेशन को भेजा।

इसे भी पढ़ें:  फोरलेन पर गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़ी रोडवेज बस, 18 घायल

प्रदेश सरकार ने फरवरी में बजट स्वीकृत कर दिया। कारपोरेशन के निर्देश पर अब सभी छह वितरण मंडल आवंटित बजट से बिजली वितरण नेटवर्क को दुरुस्त करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी करने में जुटे है। अभियंताओं का कहना है कि सप्ताहभर में कार्यदायी फर्में तय हो जाएगी। उसके बाद काम शुरु हो जाएगा।

मुख्य अभियंता आशू कालिया ने बताया कि विस्तारित ग्राम पंचायतों व कस्बों में निर्बाध बिजली आपूर्ति का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। टेंडर प्रक्रिया चल रहा है।

 



Source link