UP NEET UG Counselling 2022: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2022 राउंड 1 मेरिट लिस्ट आज


UP NEET UG Counselling 2022: उत्तर प्रदेश नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट, यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2022 राउंड 1 मेरिट लिस्ट आज 29 अक्टूबर, 2022 को जारी होने वाली है. यूपी नीट काउंसलिंग शेड्यूल में दी गई अस्थायी तारीख के अनुसार, डायरेक्टर जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग उत्तर प्रदेश, डीजीएमई उत्तर प्रदेश आज यूपी नीट की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर मेरिट लिस्ट जारी करेगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

यूपी एनईईटी यूजी 2022 दस्तावेज़ करेक्शन विंडो डीजीएमई उत्तर प्रदेश द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर खोली गई है. उम्मीदवार अपने रोल नंबर, पासवर्ड या अन्य क्रेडेंशियल का उपयोग करके यूपी नीट काउंसलिंग पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं. काउंसलिंग के लिए सही दस्तावेज अपलोड करना जरूरी है. यूपी एनईईटी यूजी काउंसलिंग पंजीकरण कल, 28 अक्टूबर को संपन्न हुआ. आवेदक 30 अक्टूबर तक सिक्योरिटी फीस जमा कर सकते हैं.

जैसे ही राउंड 1 मेरिट लिस्ट जारी होगी, एलिजिबल उम्मीदवारों को 1 से 4 नवंबर, 2022 तक च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग करना होगा. स्टूडेंट्स की तरफ से दिए गए विकल्पों के अनुसार ही राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम जारी होगा.

शेड्यूल के अनुसार, यूपी नीट यूजी सीट आवंटन परिणाम 2022 4/5 नवंबर को जारी किया जाएगा. आवंटित सीटों के अनुसार, उम्मीदवारों को 7 से 11 नवंबर, 2022 तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. उम्मीदवार यूपी एनईईटी यूजी काउंसलिंग अपडेट के लिए वेबसाइट की जांच करते रहें.

ये भी पढ़ें-
जानिए IAS अधिकारी के पास क्या होती है पावर और जिम्मेदारी, देखें सैलरी और मिलने वाली सुविधाएं
IB Recruitment 2022: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 1600 से अधिक वैकेंसी, 5 नवम्बर से करें आवेदन

Tags: Neet exam



Source link