UP: लखनऊ में सोने की कीमत में थोड़ा उछाल, चांदी के दाम में गिरावट, जानें आज का भाव


रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ: कोविड-19 के दो साल बाद लखनऊ के सर्राफा बाजार एक बार फिर से गुलजार हो गए हैं. त्योहारी मौसम में लखनऊ के सभी मशहूर सर्राफा बाजार ग्राहकों से खचाखच भरे नजर आ रहे हैं.- जैसे-जैसे धनतेरस करीब आ रहा है वैसे-वैसे सर्राफा बाजार में रौनक बढ़ती ही चली जा रही है. बात करें लखनऊ में सोने के भाव की तो 10 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक के आंकड़े बताते हैं कि सोने का भाव लगातार गिर रहा था. हालांकि बहुत ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की गई है, करीब 100 से लेकर 150 तक की गिरावट सोने में दर्ज की गई है. लेकिन 15 अक्टूबर के सोने के भाव थोड़ा उछाल देखने को मिला.

पिछले 2 दिन के आंकड़े देखें तो जहां 51,000 के आसपास था सोने का भाव, वहीं अब लखनऊ में आज 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 52,200 है. यानी धनतेरस तक लगातार सोने के भाव में उतार-चढ़ाव होता हुआ नजर आएगा. चौक सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आदिश जैन ने बताया कि धनतेरस तक सोने के भाव में लगातार बदलाव हो तो नजर आएगा. हालांकि लंबे वक्त बाद सर्राफा बाजार में रौनक नजर आ रही है. इससे अभी से उम्मीद लगाई जा सकती है कि इस बार लोगों ने अच्छी खरीदारी का मन बना रखा है.

लखनऊ में चांदी का भाव
चौक सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आदिश जैन ने बताया कि लखनऊ में चांदी का भाव भी लगातार उठता और गिरता हुआ नजर आ रहा है. आज यानी शानिवार को चांदी का भाव 1 किलोग्राम चांदी 60,300 रूपए है.

एडवांस बुकिंग चल रही है
लोगों ने धनतेरस के लिए अभी से ही सोने और चांदी की एडवांस बुकिंग तक करा ली है. यानी बुकिंग अभी से ही है अपने मनपसंद हार,अंगूठियां और दूसरी ज्वेलरी की, लेकिन शोरूम से खरीदार उसी दिन लेकर जाएंगे इसमें उन्हें सुविधा भी होगी.

10 अक्टूबर से लगातार दर्ज की गई गिरावट

10 अक्टूबर- 52,360
11 अक्टूबर- 51,330
12 अक्टूबर- 51,050
13 अक्टूबर- 51,150
14 अक्टूबर- 52,200
15 अक्टूबर- 52,200

Tags: Gold price News, Gold rate News, Lucknow news, Silver Price Today, UP news



Source link