UP Lekhpal Exam 2022: यूपी लेखपाल परीक्षा के एडमिट कार्ड को लेकर क्या है अपडेट, जानिए यहां


UP Lekhpal Exam 2022, UPSSSC Lekhpal Admit Card Update 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC द्वारा लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले परीक्षा का आयोजन 19 जून 2022 को किया जाना था, लेकिन इसे आयोग ने नोटिस जारी कर 24 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया था. इससे पहले भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी को शुरू हुई थी.

गौरतलब है कि यूपीटीईटी मैं प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को यूपी लेखपाल परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. फिलहाल उम्मीदवारों को लेखपाल परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार है. इससे संबंधित अपडेट नीचे साझा की जा रही है.

बता दें कि फिलहाल यूपीएसएसएससी द्वारा लेखपाल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जुलाई के पहले व दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को इससे जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए.

इसके अलावा परीक्षा की तिथि नजदीक आ गई है. ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी तैयारी जोरो से शुरू कर देनी चाहिए. बताते चलें की परीक्षा में हिंदी, गणित, जनरल नॉलेज एवं ग्रामीण विकास और समाज से प्रश्न पूछे जाएंगे. भर्ती परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी.

ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2022: NHAI में इन पदों पर बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, जल्द करें आवेदन, 60000 से अधिक होगी सैलरी
IDBI Sarkari Naukri: ग्रेजुएट की है डिग्री, तो IDBI में असिस्टेंट मैनेजर बनने का सुनहरा मौका, आवेदन शुरू, 63000 मिलेगी सैलरी

Tags: Government jobs, Upsssc recruitment



Source link