ats
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
शादी समारोह में शामिल होने आए चंदौली के घी कारोबारी प्रसून केसरी को बृहस्पतिवार दोपहर एक होटल से एटीएस ने उठा लिया। इसके बाद प्रसून की बहन ने पुलिस को अपहरण की सूचना दी। चूंकि एटीएस ने कार्रवाई में स्थानीय पुलिस को शामिल नहीं किया था इस कारण उसे भी परेशानी हुई।
अपहरण की सूचना के 24 घंटे बाद शुक्रवार को पुलिस तस्दीक कर पाई कि व्यापारी का अपहरण नहीं हुआ है, बल्कि एक मामले की जांच करने के लिए एटीएस उठाकर ले गई है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में हुई कांग्रेस नेता संजू की हत्या का तार कारोबारी प्रसून से जुड़ रहा है। संजू की हत्या में आतंकी संगठन की भूमिका की भी बात सामने आई थी। इसी वजह से इस मामले की जांच एटीएस कर रही है।
चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र स्थित रामपुर निवासी प्रसून केसरी उर्फ प्रीमेश वनस्पति घी के कारोबारी हैं। प्रयागराज के रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए प्रसून अपनी बहन संचिता और बहनोई के साथ बृहस्पतिवार को गोरखपुर आए थे। गोरखनाथ इलाके के विकास नगर स्थित एक होटल में तीनों रुके थे।
बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे प्रसून होटल से निकले थे और तीन बजे लौट आए थे। शाम 4:30 बजे कुछ लोग होटल पहुंचे और प्रसून को लेकर चले गए। इसी के बाद प्रसून की बहन ने पुलिस को अपहरण की सूचना दी। इसके बाद एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। क्राइम ब्रांच और एसओजी भी जांच में लग गई थी।
एसएसपी ने आसपास के जिलों की पुलिस से संपर्क किया, लेकिन जानकारी नहीं मिल पाई। उधर, पुलिस ने प्रसून के मोबाइल नंबर की जानकारी लेकर सीडीआर निकलवाई। इसके बाद बृहस्पतिवार तक की ज्यादातर लोकेशन रेलवे स्टेशन से गोरखनाथ टावर के बीच की मिली। अन्य स्रोतों से जानकारी करने पर शुक्रवार को दोपहर बाद पता चला कि प्रसून को एटीएस उठाकर लखनऊ ले गई है।