अधिक पढ़ें
लखीमपुर खीरी. बीजेपी विधायक अरविंद गिरी के निधन से रिक्त हुई गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को हराकर अपनी सीट सुरक्षित रखी है. बीजेपी के अमन गिरी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनय तिवारी को 33 हजार से अधिक वोटों से हराया. गोला विधानसभा सीट पर नए विधायक के चुनाव के लिए 3 नवंबर को वोट डाले गए थे. मतदान में 57.35 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने वोट डाले. बीजेपी की तरफ से अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी मैदान में थे तो वहीं समाजवादी पार्टी ने विनय तिवारी को मैदान में उतारा था. इसके अलावा पांच निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में थे. बसपा और कांग्रेस की तरफ से कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरा. चुनाव परिणाम से साफ है कि बसपा का वोट बीजेपी के पक्ष में ही गया.