Up Budget 2023:यूपी सरकार का बजट 22 फरवरी को, अलीगढ़ को ट्रांसपोर्ट नगर और गैस पाइप लाइन मिलने की उम्मीद – Aligarh Expected To Get Transport City And Gas Pipeline


यूपी बजट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

प्रदेश सरकार 22 फरवरी को बजट पेश करने जा रही है। इसे लेकर अपने जिले के ताला-हार्डवेयर उद्योग को बहुत सी उम्मीदें हैं। हालांकि जिस तरह से कारोबारियों के प्रति सरकार का झुकाव है, उससे कारोबारी बेहद संतुष्ट हैं। मगर योजनाओं की सहुलियतों पर जोर देने और ताला-हार्डवेयर कारोबार को ओर गति देने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर व गैस पाइप लाइन की जरूरत बता रहे हैं। उम्मीद है कि इस बजट में इन दोनों योजनाओं के लिए अलीगढ़ को बजट मिलेगा।

जरूरत गैस पाइप लाइन की है। इससे बिजली खपत व कारोबार पर बोझ कम होगा। साथ में कारोबारी यूनिटों पर सरकार अपने खर्चे पर सोलर एनर्जी प्लांट लगाए, जिसका यूनिट चार्ज वसूले।-पवन खंडेलवाल, हार्डवेयर निर्यातक

कारोबार बढ़ रहा है, लेकिन कुछ समस्याएं हैं, जिस पर ध्यान देना जरूरी है। मूर्तियों पर 9 प्रतिशत जीएसटी है, इसको बनाने के लिए पीतल खरीदते हैं तो उस पर 18 फीसदी जीएसटी है। इसलिए पीतल पर 9 फीसद जीएसटी किया जाए। -कोमल कटारा, आर्टवेयर निर्यातक

प्रदेश सरकार से जिले को कुछ न कुछ जरूर मिलेगा। सबसे महती जरूरत ट्रांसपोर्ट नगर के लिए बजट मिलने की है। इस बजट में प्रदेश सरकार ट्रांसपोर्ट नगर के लिए बजट का प्रावधान करेगी, ऐसी हमें उम्मीद है।-विक्रांत गर्ग, हार्डवेयर कारोबारी 

सबसे बड़ी दिक्कत लोहे व अन्य धातुओं की कीमतों की स्थिरता को लेकर है। कीमतें लगातार बदलती रहती हैं। इससे खरीद बिक्री में नुकसान होता है। जीएसटी की जटिलताओं को दूर करने के लिए भी कोई प्रावधान करें।-गौरव गोदानी, लोहा कारोबारी



Source link