Up Board:सीसीटीवी की निगरानी में होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम, 29 जनवरी से होने हैं शुरू – Up Board Practical Exams Conduct Under Cctv Surveillance


सीसीटीवी कैमरा
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए प्रयोगात्मक परीक्षाओं का बोर्ड ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। दूसरे चरण में 29 जनवरी से पांच फरवरी के बीच हाथरस में  प्रयोगात्मक परीक्षा होंगी। प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगी। 

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित वर्ष 2023 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में होंगी। पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा 21 जनवरी से 28 जनवरी के बीच होगी। जबकि द्वितीय चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा 29 जनवरी से पांच फरवरी 2023 तक होंगी। 

परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने के उद्देश्य से प्रयोगात्मक परीक्षाए सीसीटीवी की निगरानी में कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। डीआईओएस रीतू गोयल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा व प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही होनी है। 

प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान की पूरी रिकार्डिंग डीवीआर में सुरक्षित रखनी होगी, जिसे मांगे जाने पर परिषद को उपलब्ध कराना होगा। इसके अलावा हाईस्कूल की विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रोजेक्ट आधारित परीक्षा (आंतरिक मूल्यांकन) के अंक एवं नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा का ग्रेड और इंटरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांकों को विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट https://upmsp.edu.in/  पर 25 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। 

विस्तार

यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए प्रयोगात्मक परीक्षाओं का बोर्ड ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। दूसरे चरण में 29 जनवरी से पांच फरवरी के बीच हाथरस में  प्रयोगात्मक परीक्षा होंगी। प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगी। 

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित वर्ष 2023 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में होंगी। पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा 21 जनवरी से 28 जनवरी के बीच होगी। जबकि द्वितीय चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा 29 जनवरी से पांच फरवरी 2023 तक होंगी। 

परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने के उद्देश्य से प्रयोगात्मक परीक्षाए सीसीटीवी की निगरानी में कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। डीआईओएस रीतू गोयल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा व प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही होनी है। 

प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान की पूरी रिकार्डिंग डीवीआर में सुरक्षित रखनी होगी, जिसे मांगे जाने पर परिषद को उपलब्ध कराना होगा। इसके अलावा हाईस्कूल की विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रोजेक्ट आधारित परीक्षा (आंतरिक मूल्यांकन) के अंक एवं नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा का ग्रेड और इंटरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांकों को विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट https://upmsp.edu.in/  पर 25 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। 



Source link