UP Board 2023 UPSMP Result Date Time Out!: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) प्रयागराज की ओर से इस साल यूपी बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हुई थीं, जो चार मार्च को समाप्त हो गईं। परीक्षाएं खत्म होने के बाद से ही 58 लाख 85 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों को यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम मई माह में जारी किया सकता है।
UP Board Result 58 लाख 85 हजार 745 परीक्षार्थी पंजीकृत
बोर्ड परीक्षा के सुगम संचालन के लिए यूपीएमएसपी की ओर से आठ हजार 656 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षाएं 14 एवं हाई स्कूल की परीक्षाएं 12 दिन चलीं। हाई स्कूल में 31 लाख 16 हजार 487 एवं इंटर में 27 लाख 69 हजार 258 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। यानी इस साल कुल 58 लाख 85 हजार 745 पंजीकरण कराया था।
UP Board Result बीते साल जून में आया था परिणाम
वहीं, पिछले वर्ष के आंकड़ों को देखें तो यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल तक चलीं थी। जबकि, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 23 अप्रैल से शुरू हुआ था। वहीं दो माह के अंदर यानी 18 जून को परीक्षा परिणाम जारी किया गया। यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हो रही है।
UP Board Result मूल्यांकन प्रक्रिया भी एक माह पहले शुरू हो रही