UP Board Result 2022 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद अब करीब 2.5 करोड़ कॉपियों की चेकिंग शुरू जो गई है. कॉपियों की जांच सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही है. अधिकरी इसकी मॉनिटरिंग लखनऊ से कर रहे हैं. बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, कॉपियों की जांच करने करने वाले शिक्षकों को हर दिन अपनी अटेंडेंस लगानी होगी. उन्हें तभी कॉपियां चेक करने का पैसा मिलेगा. कॉपियों की जांच प्रदेश में 271 केंद्रों पर चल रही है. बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 47 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी है.
यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने की प्रक्रिया 23 अप्रैल से ही जारी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉपियां जांचने का कार्य मई के दूसरे सप्ताह में पूरा होने की संभावना है. इसके बाद बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी किए जा सकते हैं.
8,373 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
बोर्ड परीक्षाएं प्रदेश के 75 जिलों में 8,373 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी. पूरे प्रदेश में 861 संवेदनशील और 254 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
ये भी पढ़ें
आपके शहर से (लखनऊ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |