Up Board:परिणाम में गड़बड़ी दूर कराने के लिए छात्र कर सकेंगे आवेदन, जानें- तारीख और कितने देने होंगे पैसे? – Up Board Students Will Be Able To Apply To Get The Result Removed, Know The Date And How Much Money Will Have


यूपी बोर्ड रिजल्ट : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी किया 10वीं और 12वीं का परिणाम।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परिणाम में अगर किसी तरह की गड़बड़ी या फिर अंकपत्र में कोई त्रुटि है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। छात्र-छात्राएं अपनी समस्या क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी में बता सकते हैं। 26 अप्रैल से विशेष शिकायत निवारण प्रकोष्ठ काम करने लगेगा। क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव सतीश कुमार सिंह ने चार सदस्यीय टीम शिकायतों का निपटारा कराएगी। यह प्रकोष्ठ 26 मई तक काम करेगा।

यह भी पढ़ें- UP board result: हाईस्कूल में अधिवक्ता लिपिक की बेटी व टीवी मैकेनिक के पुत्र ने मिर्जापुर का नाम किया रोशन

कॉपियों की स्क्रूटनी 19 मई तक

काॅपियों के मूल्यांकन से संबंधित किसी तरह की समस्या का समाधान 19 मई तक कराया जा सकेगा। स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। 500 रुपये प्रति प्रश्न पत्र की दर से भुगतान भी करना है। विषयवार आवेदन का जो शुल्क जमा होगा, उसका चालान राजकीय कोषागार में जमा कराना पड़ेगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद उसका प्रिंट आउट और मूल चालान को सत्यापन के लिए पंजीकृत डाक से परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में भेजना होगा। इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा।



Source link