Up Board Exam 2023:यूपी बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी, साढ़े 58 लाख से ज्यादा विद्यार्थी होंगे शामिल – Upmsp Released Up Board Exam 2023 Time-table Out At Upmsp.edu.in
admin
Uttar Pradesh
UP board result 2022 – फोटो : Amar Ujala
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
UP Board Exam 2023 Time-Table Out: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 58 लाख 67 हजार 398 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। परीक्षार्थियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले छह लाख से ज्यादा बढ़ी है। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन और परीक्षा को नकल विहीन कराने को लेकर बोर्ड परीक्षकों और परीक्षार्थियों की संख्या का अनुपात देखते हुए बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी इजाफा किया है। यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम और डेट शीट यहां UP Board EXam Date Sheet 2023 Time-table Direct Download Link से डायरेक्ट डाउनलोड करें।
UP Board Exam 2023: 10वीं-12वीं में इतने छात्र-छात्राएं लेंगे भाग
UPMSP यानी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा के लिए 31 लाख 16 हजार 485 और इंटर मीडिएट की परीक्षा के लिए 27 लाख 50 हजार 913 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। जहां हाई स्कूल में 16 लाख 98 हजार 023 छात्र व 14 लाख 18 हजार 462 छात्राएं पंजीकृत हैं। वहीं, इंटर मीडिएट में 15 लाख 31 हजार 571 छात्र एवं 12 लाख 19 हजार 342 छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है।
UP Board Exam 2023 UPMSP देश-दुनिया का सबसे बड़ा बोर्ड
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि यूपी बोर्ड देश-दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल शिक्षा बोर्ड है। इस साल बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके मद्देनजर परीक्षाओं के संचालन और निगरानी की पुख्ता तैयारी पूर कर ली गई है। शुक्ल ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार 373 केंद्र अधिक बनाए गए हैं। सचिव के अनुसार, जिन जिलों में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक बढ़ी है, वहीं केंद्र भी बढ़े हैं। प्रयागराज, कन्नौज और आजमगढ़ जिलों में परीक्षा केंद्रों की संख्या सबसे अधिक बढ़ी हैं। इस बार प्रदेश में कुल 8752 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
विस्तार
UP Board Exam 2023 Time-Table Out: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 58 लाख 67 हजार 398 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। परीक्षार्थियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले छह लाख से ज्यादा बढ़ी है। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन और परीक्षा को नकल विहीन कराने को लेकर बोर्ड परीक्षकों और परीक्षार्थियों की संख्या का अनुपात देखते हुए बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी इजाफा किया है।