UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा इस तारीख से होगी शुरू, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं का भी आधिकारिक ऐलान हो जाएगा। इसके साथ ही परीक्षाओं की तिथियां भी घोषित कर दी जाएंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड परीक्षाएं 20 मार्च 2022 से शुरू होने की उम्मीद है।
शिक्षा बोर्ड ने इस बाबत शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। जैसे ही वहां से स्वीकृति मिल जाएगी, तुरंत ही परीक्षा की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन अब विधानसभा चुनाव और मतगणना पूरी होने के बाद किया जायेगा। यहां मतगणना 10 मार्च को की जाएगी। इसके बाद ही बोर्ड परीक्षाएं करायी जाएंगी। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनावों के बाद 18 मार्च को होली का त्यौहार भी पड़ रहा है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि होली के बाद ही बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं।