UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड के कुछ छात्रों ने रखी 70% मार्क्स की मांग, जानें वजह


नई दिल्ली (UP Board Exam 2022, UP Board Paper Leak, UPMSP). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा 24 मार्च 2022 से शुरू हो गई थी. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों पर काफी सख्ती बरती जा रही है. कोविड प्रोटोकॉल के साथ ही उनके लिए कई ऐसी गाइडलाइंस जारी की गई हैं, जिनसे परीक्षा के दौरन नकल को रोका जा सके.

30 मार्च 2022 को यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का इंग्लिश पेपर लीक हो गया था(UP Board English Paper Leak). यह घटना उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में हुई थी. योगी सरकार ने इस पर तुरंत कार्रवाई का आदेश दे दिया था. इन 24 जिलोंं में परीक्षा को तुरंत रद्द भी कर दिया गया था. यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा पूरी हो जाने के बाद यूपी बोर्ड 12वीं इंग्लिश का पेपर आयोजित किया जाएगा.

छात्रों ने मांगे फ्री के मार्क्स
यूपी बोर्ड 12वीं का इंग्लिश पेपर आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली जिलों में लीक हुआ था. यहां के कुछ छात्रों ने उन्हें अंग्रेजी परीक्षा में ऐसे ही नंबर देने की मांग की है.

70 प्रतिशत की रखी बात
इन जिलों के स्कूलों में पढ़ाई कर रहे कुछ छात्रों के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वायरल वीडियो मेंं छात्र इंग्लिश पेपर में 70 प्रतिशत अंक दिए जाने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि वे परीक्षा की तैयारी कर चुके थे और अब दोबारा पूरा सिलेबस क्यों पढ़ें. हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें, यूपीएमएसपी (UPMSP) इस परीक्षा को दोबारा आयोजित करवाने की तारीख जल्द ही जारी करेगा.

ये भी पढ़ें:
UPSC Exam: क्या आप IAS बनना चाहते हैं? इन टिप्स के साथ करें फाइनल तैयारी
CUET 2022: देश की इन 8 डीम्ड यूनिवर्सिटी में CUET स्कोर से मिलेगा एडमिशन, देखें लिस्ट

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Paper Leak, UP Board Exam, UP Board Paper Leak, उत्तर प्रदेश



Source link