Up: 10 फरवरी को लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, दो दिन चलेगा कार्यक्रम – Prime Minister Modi Will Inaugurate Global Investors Summit In Lucknow


पीएम मोदी
– फोटो : ANI

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पीएम यूपी के लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करेंगे। वहीं महाराष्ट्र के मुंबई में वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे लखनऊ जाएंगे और वह ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे और इंवेस्ट यूपी 2.0 को लॉन्च करेंगे। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 10-12 फरवरी तक चलेगा। यूपी के बाद पीएम मुंबई जाएंगे और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। एक ट्रेन मुंबई से सोलापुर और दूसरी मुंबई से साईनगर शिरडी के बीच चलेगी।



Source link