उन्नाव. उन्नाव में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. गंगा में नहाने गए 7 युवक पानी की तेज धार में बह गए. इस दौरान तीन युवकों को गोताखोरों ने बचा लिया और पानी से बाहर निकाल लिया लेकिन 4 युवकों की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक गंगा में नहाने के लिए आए थे. सभी युवक कानपुर के बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. अब पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार ये मामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बालू घाट का है.
अचानक फिसला पैर और…
घाट पर मौजूद अन्य लोगों के अनुसार युवक एक एक कर पानी में उतरे और अचानक कुछ का पैर गहरे पानी की तरफ फिसल गया. इसके बाद उन्हें बचाने के लिए एक के बाद एक सातों युवक पानी की तेज धार में फंस गए. बाद में गोताखोरों ने तेजी दिखाते हुए तीन युवकों को पानी से जिंदा बाहर निकाल लिया लेकिन अन्य चार युवकों की डूबने से मौत हो गई.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Big accident, UP news
FIRST PUBLISHED : May 06, 2022, 18:57 IST