Unnao:पैर पूजने की रस्म को लेकर हुआ विवाद, दुल्हन बोली- नहीं करनी इससे शादी – Bride Refuses To Marry In Unnao Up


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

उन्नाव के कॉलेज रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में सोमवार रात विवाह समारोह में पैर पूजने की रस्म को लेकर वर और वधू पक्ष में विवाद हो गया। धक्कामुक्की के बाद मारपीट की नौबत बन गई। अपने पिता और घर वालों के अपमान से नाराज युवती ने शादी से इनकार कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों को सुना, बात न बनने पर एक-दूसरे का सामान वापस करा, मामला शांत कराया।

शहर के एक मोहल्ला युवती का विवाह शुक्लागंज निवासी रिश्तेदार के ही बेटे से तय हुई थी। मौजूदा रिश्ते में वधू पक्ष, वर पक्ष का मान्य है। लेकिन इस शादी के बाद वर पक्ष वधू पक्ष का मान्य हो जाता। इसी को लेकर पहले तो परिवार शादी के लिए तैयार नहीं था। लेकिन बच्चों की जिद के आगे मान गए।



Source link