Union Budget 2023:महंगाई से मिलती है राहत, तो उद्योगों को मिलेगी संजीवनी, बजट से है यह आस – Relief From Inflation Then The Industries Get Life


Union Budget 2023-24
– फोटो : Istock

विस्तार

आम बजट से नौकरीपेशा और उद्यमी-कारोबारी सबसे ज्यादा उम्मीद लगाए हैं। नौकरीपेशा जहां आयकर की सीमा में छूट की आस कर रहे हैं तो वहीं कारोबारी महंगाई कम होने से उद्योगों को संजीवनी मिलने का सपना देख रहे हैं। 

लोगों की मानें तो यह बजट वर्ष 2024 का चुनावी बजट होगा। इसलिए आमजन से लेकर उद्यमियों तक को इस बजट में महंगाई से राहत की उम्मीद है। आमजन खाद्य वस्तुओं में रेट कम होने से रसोई के बजट में सुधार की उम्मीद लगाए बैठा है। उद्यमियों को उम्मीद है कि यहां के उद्योग धंधों के लिए बजट में विशेष पैकेज की व्यवस्था और कुछ वस्तुओं पर आयात शुल्क समाप्त होने की भी आस कर रहे हैं। 

यहां के परंपरागत रंग-गुलाल, हींग, इत्र, घुंघरू, हस्तशिप, हैंडलूम और पॉवरलूम, रेडीमेड गारमेंट्स जैसे उद्योगों के लिए सरकार विशेष पैकेज प्रदान करे, जिससे इन उद्योगों का विकास होगा। लोगों का कहना है कि हाथरस जंक्शन व हाथरस सिटी स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का ठहराव हो बढ़ना चाहिए। साथ ही रेलवे पार्सल सेवा को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में माल भाड़े में भी कमी आने की उम्मीद की जा रही है।

लघु एवं कुटीर उद्योगों को सरकार को बढ़ावा देने लिए विशेष प्रयास की जरूरत है। जिले के परंपरागत रंग-गुलाल उद्योग को इस बजट में कोई खास पैकेज देना चाहिए। टैक्स की दरों को कम किया जाए ताकि करोबारियों को राहत मिल सके। – राम बिहारी अग्रवाल, कारोबारी

हाथरस को उद्योगिक नगरी कहा जाता है। इसके बाद भी यहां के परंपराग उद्योगों के लिए विशेष पैकेज नहीं दिया जाता है। इस बार यदि उद्योगों को विशेष पैकेज मिल जाए तो यह उद्योगों के लिए संजीवनी का काम करेगा। – कपिल अग्रवाल, कारोबारी

हाथरस की रेडीमेड गारमेंट को एक जिला एक उत्पाद में शामिल कर लिया गया है। अभी तक इस उत्पाद को बढ़ाने के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं हुए है। नई तकनीकी को सीखने के लिए सेंटर बनाया जाए, ताकि यह उद्योग और तेजी से बढ़े। – राजेश अग्रवाल, उद्यमी

बजट में रिर्टन दाखिल करने तिथि को बढ़ाया जाए। आयकर छूट की सीमा पांच लाख रुपये तक की जाए, जिससे छोटे करदाताओं को लाभ मिल सके। 80 सी के तहत डेढ़ लाख रुपये की छूट को बढ़ाते हुए ढ़ाई लाख किया जाए। – विनोद अग्रवाल, कर अधिवक्ता

आम बजट को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए ही केंद्रित किया जाना चाहिए। महंगाई के चलते जीवन यापन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रोजगार के साधन मुहैया कराने के लिए कार्य योजना बने। – जितेंद्र कुमार, नौकरीपेशा

इस बजट में सरकार से महंगाई कम करने की उम्मीद है। खाद्य वस्तुओं से लेकर जरूरत की वस्तुओं के दामों को कम करने के लिए योजना बनाई जाए, ताकि बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाई जा सके। – संजीव पंडित, आमजन

अनाज काफी महंगा हो गया है। गैस सिलिंडर के दाम दिन पर दिन आसमान छू रहे हैं। गैस के दाम किए जाते हैं तो काफी राहत मिलेगी। साथ ही खाद्य वस्तुओं पर महंगाई कम करने के लिए भी सरकार को प्रयास करने चाहिए। – राजकुमारी दीक्षित, गृहणी



Source link