Union Budget 2023:गृहिणियों की चाह मुठ्ठी में हो बजट, तो आय दोगुनी चाहते किसान – Housewives Want The Budget To Be In Their Hands


Budget 2023
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण और उम्मीदों को पूरा करने वाले बजट की चाह जिले की आधी आबादी के साथ हर वर्ग को है। किसी को घरेलू गैस सिलिंडर के दाम वृद्धि में नियंत्रण की दरकार है तो किसी को बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षा ऋण में ब्याज दर कम होने की उम्मीद है। सुरक्षा के लिहाज से महिलाएं चाहती हैं कि ठोस कानून बने और दोषियों को तत्काल सजा मिले। बेटियों की शिक्षा पर भी ऐसा बजट आए कि गरीब परिवारों को सहूलियत मिल सके। गृहिणियां चाहती हैंं कि इस बार का बजट मुठ्ठी में हो। उन्हें खाने की चीजें खरीदते समय सोचना न पड़े।

बोली महिलाएं 

बजट में महिलाओं की सुरक्षा के लिए अलग से पैकेज देना चाहिए। छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधान हो, ताकि वे खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।– दीपिका अग्रवाल, गांधी नगर 

बजट में वित्त मंत्री से अपना कारोबार शुरू करने पर सस्ते दर पर लोन की आस है। मौजूदा समय में जो ब्याज दरें और सब्सिडी महिलाओं को मिल रही हैं, उस पर ब्याज दर को कम किया जाना चाहिए। – नेहा शर्मा, स्वर्ण जयंती नगर 

घरेलू चीजों की कीमत कम हो, इनकम टैक्स की सीमा बढ़ाई जाए। होम लोन के ब्याज में महिलाओं को छूट मिलनी चाहिए।  – खुशबू, शास्त्री नगर 

महंगाई जिस तेजी से बढ़ रही है, इससे रसोई का बजट गड़बड़ा रहा है। इस बार बजट ऐसा हो कि गृहणियों को रसोई के लिए खाने की चीजें खरीदते समय सोचना न पड़े। – कृष्णा, नौरंगाबाद 

आय दोगुनी चाहते हैं किसान

 इस बार के बजट से किसान काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं। किसान चाहते हैं कि उनकी आय दोगुनी हो। कृषि उपकरण खरीद में मिलने वाली सब्सिडी में वृद्धि होनी चाहिए। खाद-बीज, बिजली व सिंचाई के साधन को लेकर बजट में किसान के हितों का ध्यान रखा जाए।

बोले किसान 

पीएम किसान योजना के तहत उन्हें कम से कम सालाना 12 हजार रुपये मिलने चाहिए। अभी सरकार सालाना दो-दो हजार रुपये के हिसाब से छह हजार रुपये तीन किस्त में दे रही है। -निहाल सिंह, पनेठी 

सरकार को बजट में किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक आदि पर सब्सिडी देने के साथ ही फसलों का लागत के आधार पर समर्थन मूल्य घोषित करना चाहिए। – रघुराज, मदनगढ़ी 

बजट में किसानों के हित में कल्याणकारी योजनाएं लागू करना चाहिए, जिससे किसानों को उनकी उपज का वास्तविक मूल्य मिल सके। आय दोगुनी होनी चाहिए। – मनवीर, पाली रजापुर 

सरकार को सूखा, आंधी, बारिश एवं होने वाले प्राकृतिक नुकसान की भरपाई के लिए बजट में प्रावधान करना चाहिए, जिससे किसानों को राहत मिल सके। – मुनेशपाल सिंह, ज्वालागढ़



Source link