Umesh Pal Murder:यूपी पुलिस की हिट लिस्ट में अतीक का बेटा असद, गुलाम, अरमान, गुड्डू मुस्लिम और ये, बढ़ा इनाम – Umesh Pal Murder Atiq Son Asad, Ghulam, Armaan, Guddu Muslim And This In Up Police Hit List Reward Increased



Umesh Pal Murder
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में 18 दिन बीतने के बाद भी यूपी पुलिस के हाथ खाली हैं। लगातार शूटरों की तलाश की जा रही है, लेकिन पुलिस अभी तक शूटरों तक नहीं पहुंच पाई है। प्रयागराज से लखनऊ और पड़ोसी देश नेपाल में भी यूपी पुलिस की 22 टीम शूटरों की तलाश में जुटी हैं। यूपी पुलिस की हिट लिस्ट में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर हैं। इन पांचों आरोपियों पर एक बार फिर से ईनाम की राशि बढ़ा दी गई है।

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और चार अन्य शूटरों पर शासन ने इनाम की धनराशि 2.50-2.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 5-5 लाख रुपये कर दी है। पुलिस इनकी देश के कई राज्यों सहित पड़ोसी देश नेपाल में भी तलाश कर रही है।

घटना के 18 दिन बीत जाने के बाद भी इनका सुराग न मिलने पर इनके सिर पर रखे गए ढाई लाख के इनाम को बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया गया है। पांच का लाख का इनामी होने के बाद असद अहमद अतीक अहमद के परिवार का सबसे बड़ा इनामी और यूपी का मोस्ट वांटेड बन गया है।

ध्यान रहे कि इससे पहले डीजीपी मुख्यालय ने पांचों की गिरफ्तारी पर इनाम की धनराशि 50-50 हजार रुपये से बढ़ाकर 2.50-2.50 लाख रुपये की थी। सोमवार को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने वारदात को अंजाम देने वाले शूटर असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर इनाम की धनराशि बढ़ाकर 5-5 लाख रुपये करने का आदेश जारी कर दिया। इनमें से अरमान पर सात, असद पर एक, गुलाम पर आठ, गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर एक-एक मुकदमा दर्ज है।



Source link