Umesh Pal Murder:अशरफ का नाम जुड़ने से बैकफुट पर आए पूर्व मंत्री, सद्दाम से बेटी का रिश्ता तोड़ा, प्रेमिका… – Umesh Pal Murder Case Former Minister On Back Foot When Given Notice Broke Daughter Relationship With Saddam



Umesh Pal Murder Case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

विपक्षी पार्टी से जुड़े पूर्व मंत्री की बेटी भी अशरफ मामले में कानूनी शिकंजे में फंस गई है। एसआईटी की दबिश और नोटिस जारी होने से बैकफुट पर आए पूर्व मंत्री ने सफाई दी कि उन्होंने सद्दाम से बेटी का रिश्ता तोड़ दिया है।

पूर्व मंत्री की बेटी अशरफ के साले सद्दाम की मित्र थी। खुशबू एन्क्लेव के जिस घर में सद्दाम रहता था, वहां भी उसका आना-जाना था। इसके बाद सद्दाम भी उसके घर आने-जाने लगा। सूत्र बताते हैं कि दोनों की दोस्ती गहराते देखकर परिजनों की सहमति से उनका रिश्ता तय हो गया था। 

सद्दाम के अशरफ से संबंध का खुलासा होने के बाद एसटीएफ व पुलिस ने सद्दाम के नंबर की सर्विलांस से जांच कराई। रिकॉर्ड में दोस्ती से लेकर सगाई तक के साक्ष्य मिलने के बाद जब एसआईटी ने दबिश दी तो पूर्व मंत्री की बेटी घर पर नहीं मिली। गंभीर प्रकरण में संलिप्तता के आधार पर उसे को नोटिस दिया गया।

इस पर पूर्व मंत्री ने सफाई दी कि उन्हें सद्दाम के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी। पता लगते ही बेटी के रिश्ते की बात खत्म कर दी। इधर, एक अन्य पूर्व मंत्री के घर छापे की अफवाह दिन भर चलती रही। कुछ मीडिया संस्थानों ने भी इस तरह की खबर चला दी। एसआईटी के प्रभारी आशीष प्रताप सिंह ने भी इस खबर को महज अफवाह बताया।



Source link