उमेश पाल केस : अतीक के घर से मिले रजिस्टर में नेताओं और प्रापर्टी डीलरों के भी नाम, पुलिस कर सकती है पूछताछ – Umesh Pal Case: Names Of Politicians And Property Dealers Also In The Register Found From Atiq’s House, Police


विस्तार

अतीक अहमद के ध्वस्त घर में मिले रजिस्टर में कई नेताओं और प्रापर्टी डीलरों के नाम लिखे हैं। उमेश हत्याकांड में शूटरों के भी नाम उसमें है। अतीक परिवार ने हाल फिलहाल जिन लोगों को रुपये दिए थे, उनके नाम इस रजिस्टर में है। सूत्रों के मुताबिक पिछले दिसंबर और जनवरी में अतीक की पत्नी शाइस्ता ने 40 से 50 लाख रुपये खर्च किए थे। यह वही समय था जब शाइस्ता मेयर पद के लिए टिकट का प्रयास कर रही थी।

उमेश हत्याकांड में रेकी करने वाले नियाज, मो. सजर, अरशद कटरा, अतीक के मुंशी राकेश लाला और ड्राइवर कैश अहमद को पुलिस ने मंगलवार को छह घंटे के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया था। राकेश लाला की निशानदेही पर पुलिस ने चकिया में अतीक के ध्वस्त घर से एक बैग बरामद किया था। बैग में एक रजिस्टर, आधार कार्ड और एक आईफोन बरामद हुआ था। रजिस्टर की जांच में पुलिस को कई खुलासे हुए हैं। अतीक और गिरोह के तमाम लोगों के कोड वर्ड में रखे गए थे।



Source link