Prayagraj News : अतीक अहमद और उमेश पाल।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उमेश पाल हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। यह बात सामने आई है कि उमेश की ओर से गालियां देने और शाइस्ता पर कमेंट किए जाने की बात सुनने के बाद बौखलाकर अतीक ने उसकी हत्या की पटकथा लिखी थी। यह खुलासा माफिया के करीबी खान सौलत हनीफ से से पूछताछ में हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, सौलत से पूछताछ में पुलिस को बेहद अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। पता चला है कि उमेश अतीक अहमद के बारे में सार्वजनिक रूप से कई बार भला-बुरा कह चुका था। यह बात कई बार अतीक के कानों तक पहुंची भी थी। इस पर उसने अपने गुर्गों के माध्यम से उमेश तक मैसेज भी पहुंचाया था कि वह संभल जाए।