Umesh Pal Hatyakand :अतीक अहमद के फरार पुत्र असद समेत पांच आरोपियों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित – Reward Of Five Lakh Rupees Declared On Five Accused Including Atiq Ahmed’s Absconding Son Asad


Prayagraj News : अतीक अहमद और असद अहमद। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में शामिल माफिया अतीक अहमद के फरार पुत्र असद समेत पांच शूटरों के खिलाफ शासन ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। अभी तक इन लोगों के खिलाफ ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस इनकी देश के कई राज्यों सहित पड़ोसी देश नेपाल में भी तलाश कर रही है। घटना के 18 दिन बीत जाने के बाद भी इनका सुराग न मिलने पर इनके सिर पर रखे गए ढाई लाख के इनाम को बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया गया है। पांच का लाख का इनामी होने के बाद असद अहमद अतीक अहमद के परिवार का सबसे बड़ा इनामी और यूपी का मोस्ट वांटेड बन गया है।

 



Source link