Umesh Pal Case:अतीक अहमद और अशरफ से जुड़ी बड़ी जानकारी, अब यहां शिफ्ट होगा माफिया; भाई की भी बदलेगी जेल! – Umesh Pal Murder Case Atiq Ahmed And His Brother Ashraf Jail Can Be Changed



अतीक और अशरफ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

विवादों में घिरे बरेली केंद्रीय कारागार-2 के वरिष्ठ जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला को निलंबित करने के बाद शासन ने विपिन कुमार मिश्र को यह जिम्मेदारी सौंपी है। अब अशरफ की जेल बदलने की सुगबुगाहट है। इस मामले में गोपनीय रिपोर्ट शासन को भेजे जाने की चर्चा है।

उमेश पाल हत्याकांड से अशरफ के जुड़ाव के बाद बरेली जिला जेल (केंद्रीय कारागार-2) करीब डेढ़ महीने से सुर्खियों में है। यहां जेल अधीक्षक से लेकर आरक्षियों तक करीब आठ लोग निलंबित हो चुके हैं और दो आरक्षी जेल में हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक के निलंबन के बाद खीरी जेल से विपिन कुमार मिश्र को बरेली में इस पद पर भेजा गया है। उनसे तत्काल प्रभाव से नया पदभार ग्रहण करने को कहा गया है। अभी तक जेलरों के हाथ में जेल प्रशासन की व्यवस्था थी।

संबंधित खबर- UP News: जेल से बाहर निकलने में डर रहा माफिया अशरफ, पेशी से पहले बिगड़ी तबीयत, धड़कनें बढ़ीं

इधर, बरेली जेल में रहकर अशरफ ने गुर्गों के सहारे बड़ा नेटवर्क तैयार कर लिया था। इसी नेटवर्क का सहारा लेकर उसने उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची थी। अब चर्चा है कि अतीक अहमद को साबरमती जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल भेजा जा सकता है। अशरफ को भी किसी बड़ी जेल में शिफ्ट करने की चर्चा है।



Source link