उडुपी टू मुंबई फूड कोर्ट:मंगला आरती के बाद विश्वनाथ धाम में भक्तों को मिलेगा 150 से ज्यादा व्यंजनों का स्वाद – Devotees Will Get To Taste More Than 150 Dishes At Vishwanath Dham After Mangala Aarti


काशी विश्वनाथ धाम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

काशी विश्वनाथ धाम में अब श्रद्धालुओं को संपूर्ण भारत के व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा। एकादशी की तिथि पर उडुपी टू मुंबई फूड कोर्ट का संचालन शुरू हो गया है। उडुपी से लेकर मुंबई तक के विभिन्न राज्यों का स्वाद एक ही छत के नीचे धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा।

गुरुवार को काशी विश्वनाथ धाम के मंदिर चौक क्षेत्र में फूड कोर्ट की शुरुआत हुई। काशी विश्वनाथ पूजन करने के बाद भोग चढ़ाकर फूड कोर्ट शुरू हुआ। धाम में संचालित होने वाले फूड कोर्ट के सूरज पांडेय ने बताया कि फूड कोर्ट में 150 से अधिक व्यंजन श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध हैं। इसमें बनारसी चाट, बेकरी कार्नर, जूस काउंटर, मुंबई काउंटर सहित कई कॉर्नर बनाए गए हैं। मंगला आरती करके आने वाले श्रद्धालुओं के लिए फूड कोर्ट पर नाश्ते की व्यवस्था होगी। फूड कोर्ट का संचालन सुबह 06 बजे से रात 11 बजे तक किया जाएगा। व्यंजन तैयार करने वाले सभी कारीगर उडुपी से ही बुलाए गए हैं। धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए फूड कोर्ट में हर तरह के व्यंजन उपलब्ध हैं। धाम के अनुसार भोजन में शुद्धता का ख्याल रखा गया है।



Source link