तस्वीरों में गंगा स्नान:काशी के घाटों पर उमड़ी लाखों की भीड़, भोर से ही पुण्य की डुबकी लगा रहे लोग – Ganga Bath In Pictures: Lakhs Of People Thronged The Ghats Of Kashi, People Taking Holy Dip Since Dawn


आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है। वाराणसी के घाटों पर आज भोर के तीन बजे से ही लोग स्नान के लिए जुटे। वाराणसी और दूर इलाकों से आए श्रद्धालुओं ने मां गंगा में डुबकी लगाई। भोर से ही लाखों लोगों का घाटों पर जुटना जारी है। आज लोग गंगा स्नान, दान-पुण्य करके तिल-गुड़, दही-चूड़ा और खिचड़ी का भोग लगा रहे हैं। तो बच्चे पतंगबाजी में मस्त दिख रहे हैं।

 

सूर्य का धनु राशि से सुबह 3.02 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करते ही  मकर संक्रांति का पर्व शुरू हो गया।  वाराणसी के दशाश्वमेध घाट, हनुमान घाट, सिंधिया, अस्सी, तुलसी, राजघाट, पंचगंगा घाट, केदार घाट, भदैनी घाटों पर लोग स्नान करने के लिए जुटे हैं। 

 

मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर भी काशी में भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। सुबह से शुरू हुआ स्नान-दान का सिलसिला देर शाम तक अनवरत जारी रहा। अस्सी घाट से नमो घाट तक श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी में पुण्य की डुबकी लगाई। मकर संक्रांति के स्नान के लिए शाम के बाद से ही श्रद्धालु गंगा के तट पर पहुंचने लगे थे और यह सिलसिला मध्य रात्रि तक जारी रहा। रविवार को श्रद्धालु गंगा के तट पर पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। 

 

दशाश्वमेध, अस्सी, पंचगंगा, तुलसी, राजेंद्रप्रसाद, भैंसासुर घाट समेत सभी प्रमुख घाटों पर स्नान के लिए भीड़ लगी रही। केदारघाट और शंकराचार्य घाट पर दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं की भीड़ रही। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने घाट पर ही जरूरतमंदों को दान कर पुण्य कमाया।

 

इसके बाद बाबा के दरबार में भी श्रद्धालुओं की कतार लगी। श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन के बाद मां अन्नपूर्णा के मंदिर का रुख किया। मां अन्नपूर्णा की रसोई में प्रसाद ग्रहण करने के बाद गंतव्य के लिए रवाना हुए।

 



Source link