ठंड से बचने के लिए मुरादाबाद में 19 रैन बसेरे संचालित, 170 जगह हुआ कंबल वितरण


रिपोर्ट:-पीयूष शर्मा
मुरादाबाद. लगातार गिरते तापमान के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. एक ओर जहां घना कोहरा आवागमन पर असर डाल रहा है. तो वहीं शीतलहर ने जनमानस को ठिठोरकर रख दिया है. जिसको देखते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रिपोर्ट जारी की है. जिसमें बताया गया है कि मुरादाबाद में 19 रैन बसेरे संचालित हैं. इसके साथ ही प्रतिदिन 71 जगह पर अलाव की व्यवस्था है और 170 जगह कंबल वितरण किया जा रहा है.

जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि ठंड को देखते हुए हमारे मुरादाबाद नगर में 9 रैन बसेरे हैं. बाकी नगर पालिका नगर पंचायत में है. सभी रैन बसेरों को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. जिनके पास अपना घर नहीं है. वह वहां जाकर उनका इस्तेमाल कर सकता है. इसके साथ ही कुछ जगह पर अलाव जलाने के लिए भी व्यवस्था की गई है. जहां पर अलाव जलाया जा रहा है.

गाइडलाइन के अनुसार होगा काम
शासन स्तर से हमें कंबल वितरण के लिए धनराशि प्राप्त हुई है. 4400 कंबल जनपद में अभी तक आ चुके हैं. जो लगभग सभी बट चुके हैं. इसके साथ ही कंबल वितरण भी लगातार चल रहा है. इसके अलावा ठंड को देखते हुए मौसम विभाग की तरफ से जो भी गाइडलाइन जारी होगी. उसके अनुसार कार्य किया जाएगा.

क्या कहते हैं रैन बसेरे में रह रहे लोग
रैन बसेरे में रह रहे विजय सक्सेना और जसपाल दास ने बताया कि हम बसेरे में रुके हुए हैं. सरकार ने यह गरीबों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था कर रखी है. यहां पर सभी प्रकार की ठीक व्यवस्था है. सोने से लेकर बाथरूम सहित सभी व्यवस्थाएं ठीक हैं. हमें मुफ्त में अच्छी सेवाएं दी जा रही है.

Tags: Moradabad News, UP cold wave



Source link