तगादा करने निकला, मिला अधजला शव:शरीर जला नहीं…जले हैं बाल, आ रही थी भीषण बदूब, केमिकल के प्रयोग की आशंका – Half Burnt Body Of Youth Found In The Field, Fearing The Use Of Chemical, Came Out After Saying That


हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र के अतरार गांव में खेत पर मिले अधजले शव को देखकर ग्रामीण केमिकल के प्रयोग की आशंका जता रहे हैं। शव जले होने के बावजूद बाल नहीं जले थे। मौके पर शव नग्न अवस्था में मिले शव से बदबू भी आ रही थी।

बुधवार को ही शव युवक की हत्या किए जाने की चर्चा है। ग्रामीणों के अनुसार कपड़े व चप्पल अलग पड़े हुए थे। हालांकि एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम शनिवार को कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।

मृतक की मां नन्ही देवी के अनुसार वह अपने बेटे को दो दिन से ढूंढ रही थी। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और घर का कमाऊ पूत था। वह अपने पीछे दो पुत्र दिव्यांश (12), राज (6)और एक पुत्री दिव्या (8) और पत्नी को रोता छोड़ गया। मां ने कल्ला निवासी रामकिशुन पर हत्या का आरोप लगाया है।



लेनदेन के विवाद में हत्या की आशंका

रामकिशुन का ट्यूबवेल भी मृतक के खेत और घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर है। ग्रामीणों के अनुसार युवक अत्यंत ही सरल स्वभाव का था, जिसकी किसी से बुराई नहीं थी। ग्रामीण लेनदेन के चलते हत्या की आशंका जता रहे हैं। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।


खेत में मिला था अधजला शव

बिवांर थाना क्षेत्र के अतरार गांव के पास खेत में एक युवक का अधजला शव मिला है। ग्रामीणों ने शव देख परिजनों व पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं मौके पर पहुंची एसपी , सीओ समेत थाना पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।


डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

साथ ही डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। परिजनों के अनुसार मृतक घर से बुधवार शाम तीन बजे तगादे की बात कर निकला था। शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे गांव निवाली महेन्द्र वर्मा(42) पुत्र स्व. शिवकरण वर्मा का अधजला शव उसी के खेत में पड़ा मिला।


तगादे की बात कर निकला था युवक

खेतों में काम से गए ग्रामीणों ने शव पड़ा देख परिजनों व पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने मौके पर पहुंच कर हत्या की आशंका जताई है। मृतक की मां नन्ही ने बताया कि महेन्द्र मजदूरी करता था। बुधवार शाम तीन बजे कल्ला गांव निवासी राम किशुन वर्मा 42 हजार रुपयों का तगादा करने की बात कह घर से गया था।




Source link