ख़बर सुनें
विस्तार
कोहरे ने कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के संचालन को भी बेपटरी कर दिया। नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली तेजस एक्सप्रेस शनिवार रात दस बजे की जगह रविवार सुबह सवा आठ बजे पहुंची। ट्रेन के दस घंटे देरी से पहुंचने पर यात्री भड़क गए। उनकी ट्रेन स्टाफ से कहासुनी भी हुई। आईआरसीटीसी 440 यात्रियों को 250 रुपये प्रति यात्री की दर से 1.10 लाख रुपये का रिफंड देगा। वहीं रविवार को लखनऊ जंक्शन से रवाना होने वाली तेजस को निरस्त कर दिया गया।
ट्रेन लेट होने से यात्रियों के लिए मुसीबतें खड़ी हो गईं। कुछ यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। उनकी अटेंडेंट से कहासुनी भी हुई। हालांकि, यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। ट्रेन की लेटलतीफी के चलते यात्रियों को कुर्सियों पर ही रात बितानी पड़ी। आईआरसीटीसी प्रशासन की ओर से तेजस एक्सप्रेस के देरी से आने पर रिफंड की सुविधा दी जाती है। ट्रेन के दो घंटे से ऊपर की देरी पर 250 रुपये प्रतियात्री रिफंड दिया जाता है।
ये भी पढ़ें – केशव मौर्य ने अखिलेश पर साधा निशाना, योगी सरकार में सोशल मीडिया पर गुंडई की अनुमति नहीं मिलेगी
ये भी पढ़ें – सपा का ट्विटर एडमिन गिरफ्तार: पुलिस मुख्यालय के बाद जिला कारागार पहुंचे अखिलेश यादव, सपाइयों पर लाठीचार्ज
वहीं दूसरी ओर लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस सुबह 6.10 बजे रवाना होती है। चूंकि नई दिल्ली से लखनऊ जंक्शन आने वाली ट्रेन दस घंटे देरी से पहुंची थी, ऐसे में रविवार को नई दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया।
वीआईपी ट्रेनों की लेटलतीफी बरकरार
कोहरे के चलते ट्रेनों की लेटलतीफी बरकरार है। नई दिल्ली लखनऊ एसी एक्सप्रेस रविवार को दो घंटे देरी से पहुंची। वहीं लखनऊ मेल ढाई घंटे देरी से आई। ऐसे ही नई दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटे, मुंबई से आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस एक घंटे 40 मिनट तथा बेगमपुरा एक्सप्रेस 6.40 घंटे की देरी से पहुंची।
फ्लाइटें देरी से हुईं रवाना, एयरपोर्ट पर यात्री परेशान
अमौसी एयरपोर्ट से फ्लाइटों के देरी से टेकऑफ करने की वजह से यात्री परेशान हुए। लखनऊ से मुंबई जाने वाली इंडिगो की 6ई-5222 रविवार को डेढ़ घंटे देरी से उड़ान भर सकी। एयर इंडिया की एआई-626 मुंबई जाने के लिए एक घंटे 40 मिनट की देरी से उड़ी, इंडिगो की ही 6ई-5119 ढाई घंटे देरी से गई तथा मुंबई से लखनऊ आने वाली गोएयर की फ्लाइट दो घंटे देरी से पहुंची। ऐसे ही लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान 41 मिनट, एयर इंडिया की 54 मिनट, एयर एशिया की 45 मिनट लेट रही, वहीं दिल्ली से आने वाली इंडिगो की उड़ान डेढ़ घंटे देरी से पहुंची।