Susses story: सहारनपुर में युवक ने पानी से बनाया बिजली, सरकार से मदद की उम्मीद


रिपोर्ट – निखिल त्यागी
सहारनपुर: सृष्टि में जन्मे प्रत्येक मानव का ईश्वर ने जीवन यापन के लिए बौद्धिक विकास किया है. हर एक इंसान अपने दिमाग का प्रयोग अपने हिसाब से करता है. चाहे पढ़ाई- लिखाई हो या कोई अविष्कार हो. ऐसा ही जनपद सहारनपुर के गांव याकूबपुर में जन्मे एक युवक द्वारा पानी से बिजली बनाने का मामला सामने आया है. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवक ने पानी से बिजली बना कर एक चमत्कार किया है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

जनपद के कस्बा अंबेहटा से चार किलोमीटर दूर याकूबपुर गांव के एक युवक ने पानी से बिजिली उतपन्न कर चमत्कार कर दिखाया. जहां सदैव प्रदेश में बिजली की कमी किल्लत रहती है, वही गांव के एक लड़के ने पानी से विद्युत उत्पन्न करने का आविष्कार कर अपना हुनर दिखाया. युवक सुनील कुमार पुत्र मोहकम ने वाटर पावर प्लांट की तकनीक खुद के दिमाग से इजाद की है.

2004 से कर रहा था प्रयास
सहारनपुर का 30 वर्षीय सुनील कक्षा सात सातवी तक पढ़ा है. मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है. सुनील बिजली बनाने के अविष्कार में 2004 से प्रयास कर रहा था. अंततः उसने अपनी लगन से इस मुकाम को हासिल कर लिया. इससे पहले सुनील हवा से बिजली बनाने का कारनामा भी कर चुका है. हवा से विद्युत उतपन्न करने के आविष्कार से उसने खूब सुर्खियां बटोरी है.

सस्ते दाम पर बिजली मुहैया करा सकता है युवक
सुनील ने वाटर प्लांट के जरिये घर पर ही एक डेमो दिखाते हुए 3 बोल्ट डीसी करंट पैदा कर दिया. सुनील का कहना है कि वाटर पावर प्लांट के आविष्कार से वह पूरे गांव -क्षेत्र व जनपद को नाम मात्र के खर्चे पर बिजली उपलब्ध करा सकता है.

पर्यावरण का हितैषी है यह विद्युत प्लांट
युवक द्वारा विकसित यह वाटर पावर प्लांट पर्यावरण का हितेषी भी है. जहां कोयले से बिजली बनाने की प्रक्रिया में वायु व ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न होता है. वहीं इसके बिल्कुल विपरीत पानी से बिजली बनाना बिल्कुल प्रदूषण मुक्त है. साथ ही बिजली बनाने की इस तकनीकी से पानी के संरक्षण को भी किसी प्रकार का कोई नुकसान नही होगा.

आविष्कार देश के लिए काम आए तो मेरा सौभाग्य है
आविष्कार कर्ता सुनील कुमार ने बताया कि भारत के कई राज्यों से प्राइवेट कंपनियो ने अपनी फैक्ट्री में विद्युत प्लांट लगाने के लिए बुलाया है और करोड़ों रुपए का लालच भी दिया है. लेकिन सुनील का कहना है कि यदि मेरे अविष्कार से देश की जनता को सस्ते दामो पर बिजली मिलती है, तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी.

विकास के पथ पर अग्रसर करने में सहायक
मुनाफे की बिजली का यह अविष्कार देश के लिए भी विकास के पथ पर अग्रसर करने में सहायक सिद्घ होगा. सुनील ने कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक कोई आश्वासन व मदद नहीं मिला है. यदि सरकार द्वारा उसको आर्थिक सहायता दी जाए तो वह देश के लोगों को सस्ते दामों पर बिजली दिलाने का सरकार का सपना पूरा करने में मदद करेगा.

Tags: Saharanpur news, Uttar pradesh news



Source link