ससुराल में नहीं मिलता था सम्मान तो जीजा बना हैवान, उठाया यह खौफनाक कदम


हाइलाइट्स

अभियुक्त हरीश कुमार ने बताया की वो संदीप कुमार का बहनोई है. लेकिन ससुराल में इज्जत नहीं मिलती थी.
संदीप के भाई दीपक की शादी में इन लोगों ने मुझ पर रुपये चोरी का आरोप लगाया था.
आरोपी ने बताया कि संदीप की बहन से उसने अंतर्जातीय विवाह किया था इसलिए उसे सम्मान नहीं मिलता था.

मेरठ. मेरठ पुलिस ने आज यानि गुरुवार को हस्तिनापुर में हुए डबल मर्डर का पर्दाफाश कर दिया. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी जो रिश्ते में पीड़ित का जीजा था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के कब्जे से लूटी गई संपत्ति एवं घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घर से निकाली गई नकदी कुल 1 लाख 47 हजार रुपये और जेवरात, स्कूटी, अवैध तमंचा, 315 बोर और 09 कारतूस 2 चाकू  बरामद किया है.

पूछताछ में अभियुक्त हरीश कुमार ने बताया की वो संदीप कुमार का बहनोई है. संदीप के भाई दीपक की शादी में इन लोगो ने मुझ पर रुपये चोरी का आरोप लगाया था और संदीप ने अपने घर आने पर रोक लगा रखी थी. आरोपी ने बताया कि क्योंकि संदीप की बहन से उसने अंतर्जातीय विवाह किया था इसलिए उसे सम्मान नहीं मिलता था. जिससे उसे बेइज्जती महसूस होती थी. आरोपी ने बताया कि संदीप ने कम समय में अपनी आर्थिक स्थिति ठीक कर ली थी जबकि उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. इन कारणों से में वो संदीप से रंजिश रखने लगा था.

ये भी पढ़ें… तुम बहुत मोटी हो गई हो.., यह कहकर पति ने पत्नी को दिया तलाक तलाक तलाक..!

साले की पत्नी ने ही खोला था दरवाजा
आरोपी ने बताया कि बीती 29 अगस्त को वो अपने साथी रवि के साथ हस्तिनापुर आया, फिर आटो से संदीप के घर पहुंचा. दरवाजा खोलने को आवाज दी तो संदीप की पत्नी ने मुझे पहचान कर रिश्तेदार होने के नाते दरवाजा खोल दिया था. आरोपी ने बताया कि फिर घर के अन्दर दोनों दाखिल हो गए. योजना के अनुसार संदीप की पत्नी शिखा की तकिये से मुंह व नाक दबाकर हत्या कर दी. उसके लडके रुशांक का गला कपडे़ से घोटकर हत्या कर दी और दोनो के शवों को बेड के बाक्स में बंद कर दिया था.

साले संदीप को भी मारने का प्लान था, लेकिन वह नहीं मिला
इरादा संदीप की भी हत्या करने का था लेकिन वह घर पर मौजूद नहीं था. आरोपी ने बताया कि  घटना को लूट का रूप देने के लिये उसके घर मे रखी नकदी व जेवरात घर में रखी अलमारी से निकालकर और उसकी स्कूटी जो कि घर के बरामदें मे खडी थी, उसमें बैठकर और घर के बाहर का ताला लगाकर वहां से फरार हो गए. जिससे किसी को शक न हो. आरोपी ने बताया कि उसने अपनी निशाहदेही पर घर से निकाली गयी नकदी, ज्वैलरी और स्कूटी बरामद करा दी है.

इधर, हापुड से प्राप्त सूचना के अनुसार घटना के दूसरे अभियुक्त रवि ने अपने गांव में आत्महत्या कर ली है. घर वालों से जानकारी करने पर पता चला है कि अभियुक्त रवि आत्मग्लानि महसूस कर रहा था.  थाना हस्तिनापुर पर वादी संदीप कुमार ने थाना हस्तिनापुर पर आकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के घर में लूटपाट करते हुये वादी की पत्नी शिखा व पुत्र रुशांक की हत्या कर देने के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था.

Tags: Meerut news, Murder case, UP news



Source link