सर्दियों में तीन महीने गहरी निद्रा में रहेंगे सांप, कानपुर चिड़ियाघर में बंद रहेगा सर्प गृह


कानपुर. जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है वैसे-वैसे जानवरों के व्यवहार में भी कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. गुलाबी सर्दी शुरू होने के साथ कानपुर चिड़ियाघर में जानवरों के लिए इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं.  सर्दियों के सबसे ज्यादा रेप्टाइल यानी सरीसृप प्रभावित होते हैं जिसमें मुख्य रुप से सांप आते हैं. इसे देखते हुए कानपुर प्राणी उद्यान के सर्पगृह को अगले तीन महीने के लिए बंद कर दिया गया है.

कानपुर चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक डॉक्टर मोहम्मद नासिर ने बताया कि सांप कोल्ड ब्लडेड होते हैं जो 24 डिग्री से कम टेंपरेचर बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. इस वजह से वो सर्दी के तीन महीने सोते रहते हैं या सुस्त अवस्था में रहते हैं. इस दौरान सांप कुछ भी नहीं खाते हैं क्योंकि खाना उनके लिए टॉक्सिक यानी जहर के बराबर होता है. इस वजह से कानपुर प्राणी उद्यान के सर्प गृह को बुधवार से दर्शकों के लिए तीन महीने के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है.

बचाने के लिए किए गए ये इंतजाम
सांपों को ठंड और सर्दी से बचाने के लिए सर्प गृह में खास इंतजाम किए गए हैं. उनके लेटने की जगह पर पुआल बिछाया गया है. तो वहीं, उनके ऊपर कंबल और बोरे बिछाए गए हैं ताकि उनको सर्दी न लगे और सभी सांप अपनी निद्रा बड़े आराम से पूरी कर सकें.

बता दें कि, कानपुर चिड़ियाघर में बने सर्प गृह में 12 प्रजातियों के सांप हैं जिसमें मुख्य रुप से नाग (कोबरा), अजगर, रसल वाइपर, घोड़ा पछाड़, धामिन, पाइथन शामिल हैं.

3 महीने बाद दर्शक ज़ू में देख सकेंगे सांप
सर्दियां शुरू होते ही यह सर्प गृह बंद कर दिया गया है. तीन महीने के बाद जब तापमान 24 डिग्री से अधिक हो जाएगा तब इसे दोबारा खोला जाएगा. 15 मार्च, 2023 के बाद से दर्शक कानपुर प्राणी उद्यान के सांपों का एक बार फिर दीदार कर सकेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 15:17 IST



Source link