यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटेगी भाजपा (Symbolic Pic)
पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने नेताओं को यह संदेश दिया है कि सर्दी कम होते ही जिलास्तर के नेता और विधायक ग्राम पंचायतों में जाकर ग्रामीणों से संपर्क करेंगे. वहीं रात भी गुजारेंगे.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 19, 2021, 12:00 AM IST
अब प्रदेश के सभी 75 जिलों में भाजपा अपने संगठन के लोगों को ग्राम पंचायतों में प्रवास कराने की योजना बना रही है. बताया गया है कि सर्दी कम होते ही भाजपा नेता गांवों में जाकर लोगों से संपर्क करेंगे. यह लम्बा अभियान चलेगा. वाराणसी भाजपा नेताओं को भी पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा गया है. ठंड कम होते ही शहर में रहने वाले क्षेत्र व जिला भाजपा इकाई के पदाधिकारी गांव में प्रवास करने के लिए निकलेंगे. यह निर्देश प्रदेश भाजपा की ओर से क्षेत्र व जिला इकाई को भेजी गई है. बीते दिनों बनारस आए काशी क्षेत्र प्रभारी सुब्रत पाठक ने भी ये संकेत दिए थे. पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायतों में प्रवास करने की बात कही गई थी. माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव में मिली जीत पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव के लिए जमीनी आधार तैयार करेगी. इसी को लेकर भाजपा मिशन गांव सभा को लेकर चल रही है.
भाजपा ने पंचायत चुनाव के लिए राधामोहन सिंह को प्रभारी बनाकर उत्तर प्रदेश भेजा है. वह लगातार कार्यकर्ताओं और नेताओं से बात कर रणनीति तैयार कर रहे हैं.