दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।क्राइम बांच ने छापेमारी कर पांच युवतियों समेत स्पा के मालिक मोहित तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया है। रैकेट का भांडाफोड़ करने के लिए पुलिस टीम का एक सदस्य ग्राहक बनकर पहुंचा था। गिरफ्तार स्पा का मालिक मोहित तिवारी आगरा के केके नगर स्थित शिवा कुंज का रहने वाला है। आरोपी गत पांच से छह माह से यह रैकेट चला रहा था। फिलहाल पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान के लिए पूछताछ कर रही है।
क्राइम ब्रांच की उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। इसके बाद टीम का ही एक सदस्य ग्राहक बनकर वहां पहुंचा। यहां सदस्य ने रिसेप्सन पर उपस्थित लडक़ी से खुद को ग्राहक बताया। इसके बाद नकली ग्राहक बनकर गए पुलिस कर्मी को तीन लड़कियां दिखाई गई। विश्वास दिलाने के लिए उसने दिखाई गई तीन में से दो लड़कियों को पसंद कर लिया। इसके लिए कमीशन के तौर पर दो हजार रुपए भी लिए गए।