सपा MLA इरफान सोलंकी से पुलिस ने 50 पन्नों पर 1350 बार करवाए हस्ताक्षर, जानें क्यों?


हाइलाइट्स

बांग्लादेशी नागरिक को भारतीय होने का प्रमाण पत्र देने के मामले में फंसे हैं MLA इरफान सोलंकी
महराजगंज जेल शिफ्ट करने से पहले पुलिस ने 50 पन्नों पर 1350 बार हस्ताक्षर के नमूने लिए

कानपुर. बांग्लादेशी नागरिक रिजवान मोहम्मद व उसके परिवार को विधायक के लेटर हेड पर भारतीय होने का प्रमाण पत्र देने के मामले में फंसे समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी से मंगलवार को पुलिस जेल में ही हस्ताक्षर मिलान के लिए पहुंची, जहां पर विधायक इरफान पुलिस पर भड़क पड़े. दरअसल, पुलिस ने 50 पन्नों पर 1350 बार हस्ताक्षर के नमूने लिए और जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा.

दरअसल, जब इरफान से सादे पन्ने पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया तो शुरुआत में तो कई हस्ताक्षर कर दिए, लेकिन 50 पन्नों पर 1350 बार हस्ताक्षर जिनका मिलान लेटर हेड पर हुए हस्ताक्षर से कराया जाएगा, इस पर विधायक खिसिया गए और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने लगे. पुलिस टीम को तकरीबन एक से डेढ़ घंटा इस प्रक्रिया में लगा और अब इन हस्ताक्षर के नमूनों को झांसी की फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा.

पुलिस ने कहा कई बार हस्ताक्षर बदल रहे थे विधायक
हालांकि, पुलिस पहले एक निजी एक्सपर्ट से MLA के हस्ताक्षर और लेटर हेड के हस्ताक्षर का मिलान करा चुकी है, जिसमें लेटर हेड पर पाएगा अक्षर इरफान सोलंकी के बताए जा रहे हैं. जिसके आधार पर FIR दर्ज की गई है और जब पुलिस कस्टडी में बांग्लादेशी युवक मोहम्मद रिजवान इरफान का नाम कबूला तब मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस के मुताबिक विधायक द्वारा जेल में हस्ताक्षर ज्यादा इसलिए लिए गए कि विधायक अपने हस्ताक्षर कई बार बदल रहे थे. इसलिए उनसे लिए गए हस्ताक्षर का मिलान कई अन्य प्रमाण पत्रों से भी कराया जाएगा.

आपके शहर से (कानपुर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Kanpur city news, Kanpur Police



Source link