sonu sood tweeted we are fail to our health care system | देश के लिए सोनू सूद हैं चिंतित, कहा- हम फेल हो गए

[ad_1]

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद देशभर के लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं। पिछले साल से लेकर अब तक सोनू लगातार जरुरतमंदों की मदद कर रहे है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच सोनू भी कोरोना संक्रमित हो गए है। देशभर में अस्पतालों और दवाओं की कमी के कारण संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़ रहा हैं,जिसको देखते हुए सोनू सूद ने ट्वीट कर चिंता जाहिर की और कहा कि, हम असफल हो गए, इसलिए हमारा हेल्थ केयर सिस्टम भी असफल हो गया।

देखिए, सोनू सूद का ट्वीट

  • आम लोगों की तरह अब सोनू सूद को भी अस्पतालों में बेड और दवाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
  • सोनू ने सोमवार को एक ट्वीट में बताया कि, उनकी टीम और देश का हेल्थकेयर सिस्टम लोगों के लिए फेल हो चुका है।
  • सोनू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “आज  मैंने 570 बेड के लिए रिक्वेस्ट किया, मैं सिर्फ 112 की व्यवस्था कर पाया, मैंने 1477 रेमडिसिविर की रिक्वेस्ट की लेकिन सिर्फ 18 की ही व्यवस्था कर पाया। हां, हम असफल हो गए। इसलिए हमारा हेल्थ केयर सिस्टम भी असफल हो गया।” 
  • बता दें कि, इस ट्वीट को सोनू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।
  • फैंस लगातार सोनू की सराहना कर रहे है।



[ad_2]

Source link

Leave a Comment