सोनेलाल की जयंती पर दो बहनों में खींचतान, लखनऊ पुलिस की हिरासत में MLA पल्लवी पटेल समेत कई नेता


लखनऊ. अपना दल (Apna Dal) के संस्‍थापक सोनेलाल पटेल की जयंती पर कार्यक्रम की परमिशन को लेकर लखनऊ में छिड़े घमासान के बीच अपना दल कमेरावादी की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष कृष्‍णा पटेल, विधायक पल्‍लवी पटेल, सुभासपा के अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर, महान दल के नेता केशव देव मौर्य और शरद यादव की बेटी सुभा‍ष‍िनी यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दरअसल, ये सभी नेता इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान जाने पर अड़े थे. काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद भी जब नेता अपनी मांग से पीछे नहीं हटे तो पुलिस ने उन्‍हें हिरासत में ले लिया. उन्‍हें पुलिस लाइन ले जाया गया है.

लखनऊ के विभूति खंड स्थित होटल हयात पर बड़ी संख्‍या में अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. पुलिस उन्‍हें समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है. पुलिस लाइन में डिटेन की गई पल्लवी पटेल ने न्यूज18 से बातचीत में बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को मैं हरा कर आई हूं, सरकार इसी का बदला ले रही है. उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री अपना चुनाव नहीं जीत सके और सरकार इस तरह से बदला ले रही है. सरकार अगर सोचती है कि हमें दबा लेंगे तो ऐसा नहीं होगा. पल्लवी ने आगे कहा कि हमारे कार्यकर्ता हर तरह की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.

UP: योगी सरकार ने किया 21 IPS अफसरों के तबादले, बदले गए प्रयागराज के पुलिस कप्तान

उधर, पुलिस हिरासत में लेने के बाद सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कहा कि डॉ सोनेलाल पटेल सबके थे, उनका जन्मदिन हम क्यों नहीं मना सकते हैं. सरकार हमारे साथ ज्यादती कर रही है. राजभार ने कहा कि सरकार ने हमें इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान नहीं जाने दिया. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की बुकिंग हमने पहले से की थी. कार्यकर्ताओं से मैं अपील करूंगा कि वह संयम से काम ले. वहीं जरूरत पड़ेगी तो हम जेल जाने को भी तैयार हैं.

Tags: Apna Dal, Kaushambi news, Lucknow news, Lucknow Police, Pallavi Patel, Yogi government



Source link