

मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा 34 साल की हो गई हैं। 2 जून 1987 को मुंबई में जन्मी सोनाक्षी ने 2010 में सलमान खान की फिल्म दबंग से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में सोनाक्षी द्वारा निभाए गए रज्जो के किरदार को काफी पसंद किया गया था। फिल्मों में आने से पहले सोनाक्षी काफी मोटी थीं और उनका वजन 90 किलो था। यही वजह थी कि सोनाक्षी ने कभी नहीं सोचा था कि वो भी एक दिन एक्ट्रेस बनेंगी। वैसे, सलमान खान बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार हैं, जिन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी से लेकर अपने दोस्त महेश मांजरेकर की बेटी सई समेत कई एक्ट्रेस को बॉलीवुड में लॉन्च किया है। हालांकि, इनमें कुछ एक्ट्रेस को तो कामयाबी मिली, लेकिन ज्यादातर का करियर फ्लॉप साबित हुआ है।
सोनाक्षी सिन्हा :
शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी को सलमान ने 2010 में अपनी होम प्रोडक्शन मूवी ‘दबंग’ से बॉलीवुड में एंट्री दिलवाई। दबंग के बाद इसके दो और पार्ट बनें, जिनमें सोनाक्षी ही लीड एक्ट्रेस रहीं। सोनाक्षी का करियर भी बॉलीवुड में चल निकला और उनकी झोली में एक के बाद एक कई हिट फिल्में आईं। सोनाक्षी अजय देवगन के साथ जल्द ही ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आएंगी।
जरीन खान :
कैटरीना कैफ की हमशक्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस जरीन खान को भी सलमान खान ने ही लॉन्च किया था। 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘वीर’ में सलमान खान के साथ जरीन ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया था लेकिन जरीन की एक्टिंग और खूबसूरती की तारीफ हुई थी। हालांकि, बाद में जरीन खान का करियर फ्लॉप ही रहा।
स्नेहा उल्लाल :
ऐश्वर्या राय की हमशक्ल के तौर पर पॉपुलर एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल को सलमान खान ने फिल्म 2005 में अपनी फिल्म ‘लक्की’ से लॉन्च किया था। कहा जाता है कि ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद सलमान उन्हीं की तरह दिखने वाली किसी एक्ट्रेस की तलाश में थे। हालांकि, स्नेहा का बॉलीवुड करियर भी कुछ कामयाब नहीं रहा। बीमारी के चलते भी स्नेहा लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहीं।
रवीना टंडन :
सलमान खान के साथ अपनी पहली ही फिल्म ‘पत्थर के फूल’ में नजर आईं रवीना टंडन को बॉलीवुड की कामयाब एक्ट्रेस में गिना जाता है। रवीना को लॉन्च करने का क्रेडिट भले ही सलमान को नहीं जाता है, लेकिन सलमान की सिफारिश के बाद ही रवीना को फिल्म ‘पत्थर के फूल’ में काम करने का मौका मिला। इसके बाद तो रवीना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई सुपरहिट फिल्में दीं।
रेवती :
बॉलीवुड में आने से पहले एक्ट्रेस रेवती साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में कर चुकी थीं। लेकिन बॉलीवुड में वो पहली बार सलमान खान के साथ 1991 में आई फिल्म ‘लव’ में नजर आईं। यह फिल्म हिट साबित हुई थी। हालांकि इसके बाद भी रेवती को बॉलीवुड में खास सफलता नहीं मिल पाई।
भूमिका चावला :
सलमान खान के साथ 2003 में फिल्म ‘तेरे नाम’ से डेब्यू करने वाली भूमिका चावला का करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने इस फिल्म में निर्जरा का रोल निभाया था। इसके बाद उन्होंने दिल ने जिसे अपना कहा, सिलसिले और गांधी माय फादर जैसी कुछेक फिल्मों में काम किया। बाद में भूमिका ने साउथ की फिल्मों का रुख कर लिया। भूमिका ‘धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ में धोनी की बहन के रोल में नजर आ चुकी हैं।
more recommended stories
“My Dad Is Cooler Than Me,” Says Hrithik Roshan As He Shares Father Rakesh Roshan’s Workout Video
A still from the video. (courtesy:.
“Third Wheel” Janhvi Kapoor With Varun Dhawan And Natasha Dalal. That’s It. That’s The Post
Janhvi Kapoor with Varun Dhawan and.
“Can Get Khans For Party, Not Show,” Says Karan Johar
Karan Johar posed for a picture..
Janhvi Kapoor Imitates F.R.I.E.N.D.S’ Janice’s Iconic Laugh With “Oh My God” Line. See Video
A still from the video. (courtesy:.
Twitter Can’t Get Enough Of Alia Bhatt’s Expressions. Easy To See Why
Darlings: Alia Bhatt in the teaser..
Deepika Padukone Turns Cheerleader For Husband Ranveer Singh As He Speaks Fluent Konkani At An Event In The US
Viral picture of Ranveer and Deepika..
Nysa Devgan Parties With Arjun Rampal’s Daughter Mahikaa And Other Friends In London. See Pics
Nysa Devgan with Mahikaa Rampal. (courtesy:.
Deepika Padukone’s LOL Reply To A Fan Saying, “We Love You”
Deepika Padukone shared this picture. (courtesy:.
Debina Bonnerjee And Gurmeet Choudhary Share First Pic Of Daughter Lianna. See Adorable Post
First picture of Debina and Gurmeet’s.
Alia Bhatt Shows How She “Sipped Koffee This Year”. See Post
Alia Bhatt shared this picture. (courtesy:.