सम्राट अशोक की जयंती पर पटना में बीजेपी का बड़ा ऐलान, कहा- मौर्य वंश के लोग 2024 में मोदी को फिर बनाएंगे पीएम


पटना. बिहार में महापुरुषों के बहाने जाति की राजनीति की जाती रही है. सभी दलों की तरफ से महापुरुषों की जयंती मना कर उस समाज के वोटरों को गोलबंद किया जाता रहा है. अब बीजेपी ने सम्राट अशोक जयंती समारोह आयोजित कर बड़ा मेसेज दिया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, नित्यानंद राय, सम्राट चौधरी समेत कई अन्य नेताओं ने शिरकत किया.

बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सम्राट अशोक ने जो किया था, वही काम आज बीजेपी देश के लिए कर रही है. सम्राट अशोक का साम्राज्य जिस तरह से फैला था उसी तरह से भाजपा विराट भारत चाहती है. उन्होंने कहा कि 1947 के बाद जो भारत का हिस्सा है उसे पुनः प्राप्त करना चाहते हैं.

बिहार प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में बीजेपी बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. जनता को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. 7 बरस में पीएम मोदी की सरकार ने सरकारी योजनाओं को समय से लोगों तक पहुंचाया है. गांव-गांव में बीजेपी सुशासन पहुंचाएगी. हम अपनी सुशासन की नीतियों को अपने गठबंधन की सरकार में आगे बढ़ाएंगे. भूपेंद्र यादव ने कहा कि हम गठबंधन धर्म पर चलने वाली पार्टी हैं.

वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने सभा में मंत्री सम्राट चौधरी से कहा कि सम्राट अशोक की जयंती पर अगले साल गांधी मैदान में 1 लाख से अधिक लोगों का जुटान करें. जहां राम हैं, वहीं पर लव-कुश हैं. सबसे पहले सूरज नंदन कुशवाहा ने महान सम्राट अशोक की जयंती मनाई. सम्राट अशोक पर पहली बार पीएम मोदी की सरकार ने डाक टिकट जारी किया. बिहार सरकार को भी सम्राट अशोक की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश देने का एलान करना पड़ा.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश को मिलाकर अखंड भारत नहीं किया जा सकता. हम चाहते भी नहीं कि ऐसा हो. दुनिया के 27 देश मिलकर अगर एक यूरोपियन संघ बना सकते हैं, तो भारत महासंघ क्यों नहीं बनाया जा सकता. सम्राट अशोक को अपमानित करने वाले दया प्रकाश सिन्हा पर डॉ संजय जायसवाल ने मुकदमा दर्ज करवाया था. मेरी मांग है उस पर करवाई होनी चाहिए.

वहीं पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के सबसे बड़े राजा को बीजेपी ने सम्मान दिया है. पीएम मोदी अखंड भारत को धरती पर उतार रहे हैं. पहले कई देशों को मिला कर एक हिंदुस्तान था. सम्राट अशोक की जयंती संगठन के द्वारा मनाई जाती है. सिर्फ बीजेपी ही बिहार में सम्राट अशोक जयंती मना रही है. 2016 में पहली बार पूरे बिहार में बीजेपी ने कार्यक्रम मनाया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए परिवारवाद पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्य को कुर्सी दी जाती है. जो बच्चा पैदा भी नहीं होता है, उसको भी नेता मान लिया जाता है.

वहीं यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 में भी पीएम मोदी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि कल यूपी में भी विधान परिषद का चुनाव होना है. वहां भी भाजपा को बड़ी सफलता मिलेगी. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर मुझे बिहार में किसी कार्यक्रम में बुलाया जाता है तो मेरे लिए सुखद अनुभूति होती है. बिहार और यूपी का एक संस्कार है. मौर्य वंश के लोग पूरे भारत में बीजेपी के साथ मजबूती से खड़े हैं. सम्राट अशोक का संदेश था हम शांति के पक्षधर हैं लेकिन क्रांति करने की ताकत भी रखते हैं. हमारी सीमा पर कोई अतिक्रमण करेगा तो भारतीय सेना ईंट का जवाब पत्थर से देगी. जब शक्ति नहीं होता है तो कोई प्रणाम नहीं करता. देश में न्याय देने का काम बीच के कालखंड में बंद था जिसे पीएम मोदी ने फिर से शुरू किया.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: 2024 Loksabha Election, Bihar BJP, Bihar politics



Source link