सिराज कार बाजार जहां आपको आपकी पसंद के मुताबिक सस्ती और बेहतर हर तरह की फोर व्हीलर गाड़ियां मिल जाती है जब हमारी बात दुकान स्वामी नवाज अली से हुई तो उन्होंने बताया कि हमारे पास 50000 से लेकर 10 से 15 लाख तक की हर तरह की गाडियां मिल जाती हैं और दुकान स्वामी नवाज अली ने बताया कि हमारी दुकान यहां 15 सालों से है अगर आपको भी किसी भी तरह की फोर व्हीलर कारें चाहिए हैं तो हमारा पता है सत्यम सिनेमा के सामने गिन्नी बार कंपाउंड में है हमारा संपर्क सूत्र है 99978 60176