सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में स्थित इटवा थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार आधी रात को घर पर सो रही 5 साल की मासूम बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म करने की घटना में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है. मासूम बच्ची से रेप करने वाला दरिंदा कोई और नहीं, बल्कि उसका बड़ा पिता ही निकला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इटवा पुलिस ने न्यूज़18 से बातचीत के दौरान बताया कि गांव में साढ़े 5 साल की मासूम बच्ची शुक्रवार की रात अपनी मां और बहन के साथ घर के बाहर सोई हुई थी. आधी रात में किसी व्यक्ति ने सोते समय उसे अगवा कर लिया और गांव की सिवान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे वहां से लाकर घर के बगल में छोड़कर फरार हो गया था. मामले में मासूम बच्ची के पिता ने थाने पर तहरीर दी थी, जिसके आधार पर केस दर्ज कर तहकीकात की जा रही थी.
मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गांव में एसओजी, सर्विलांस और फॉरेंसिक टीम में लगी हुई थी. और जिस अंदाज में मासूम के साथ दरिंदगी हुई थी उसे यह बात पहले ही साफ हो गया था कि आरोपी परिवार का करीबी ही है इसी को आधार मानकर पुलिस ने गांव में डेरा डाला.
इस बीच मासूम के बड़े चाचा की शर्ट पर खून के छींटे देखकर पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसने बच्ची को अस्पताल ले जाते समय खून लगने की बात बताकर बचने की कोशिश की. हालांकि जब पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ी तो पता चला कि मासूम बच्ची को उठाकर अस्पताल वह नहीं ले गया था. ऐसे में पुलिस को उस पर शक हुआ और उसने कड़ाई से पूछताछ की तो बड़े चाचा ने दुष्कर्म की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की और 24 घंटे के अंदर ही मामले को सुलझा लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: UP police
FIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 11:07 IST