सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखपुर जिले में रामगढ़ताल इलाके के फलमंडी के पास स्थित एक मोहल्ले में 9 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी के घरवालों से बताने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी। मामला संज्ञान में आने पर बुधवार को पुलिस ने दुष्कर्म, धमकी देने व पॉक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक, बालिका फलमंडी के पास रहने वाले अपने मामा के घर रहती है। आरोप है कि छह फरवरी की दोपहर में बच्ची को अकेला पाकर 25 वर्षीय पड़ोसी युवक ने उससे दुष्कर्म किया और फरार हो गया।
बच्ची डर वश पहले किसी को कुछ नहीं बताई, लेकिन दर्द बढ़ने पर उसने सात फरवरी को परिजनों को पूरी घटना बता दी। इसके बाद आरोपी पड़ोसी के घर परिजन पहुंच गए और शिकायत किए तो उसने जान से मारने की धमकी दे दी।
इसके बाद पीड़ित परिवार और डर गया, लेकिन फिर बुधवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराए। पुलिस केस दर्ज कर तत्काल आरोपी को हिरासत में ले ली है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।